गुजरात में पीएम मोदी गरीबों को देंगे बड़ी सौगात, लाखों लोगों को मिलेगा इसका फायदा, जानिए क्या है यह योजना

Published : Oct 17, 2022, 11:22 AM ISTUpdated : Oct 17, 2022, 11:27 AM IST
गुजरात में पीएम मोदी गरीबों को देंगे बड़ी सौगात, लाखों लोगों को मिलेगा इसका फायदा, जानिए क्या है यह योजना

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 अक्टूबर को शाम 4 बजे वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना - मुख्यमंत्री अमृतम आयुष्मान कार्ड के वितरण की शुरुआत करेंगे।

अहमदाबाद(Gujrat). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 अक्टूबर को शाम 4 बजे वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना - मुख्यमंत्री अमृतम आयुष्मान कार्ड के वितरण की शुरुआत करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से यह जानकारी दी गई। इस योजना से सूबे के आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को बड़ी सौगात मिलेगी, और उन्हें इलाज के काफी सहूलियत मिलेगी।

बता दें कि आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब लोगों को फ्री इलाज की सुविधा प्रदान की जाती है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए सरकार हर लाभार्थी को एक आयुष्मान कार्ड जारी करती हैं। इस कार्ड की सहायता से लोग सूचीबद्ध अस्पतालों में अपना 5 लाख रुपये तक का फ्री में इलाज करवा सकते हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, पीएम मोदी ने 2012 में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री के रूप में गरीब नागरिकों को बीमारी और चिकित्सा उपचार के अत्यधिक खर्च से बचाने के लिए मुख्यमंत्री अमृतम ( एमए) योजना शुरू की थी। वर्ष 2014 में इस योजना का विस्तार उन परिवारों को कवर करने के लिए किया गया, जिनकी वार्षिक आय सीमा 4 लाख रुपये तक थी। बाद में इस योजना को मुख्यमंत्री अमृतम वात्सल्य (एमएवी) योजना के रूप में नया नाम दिया गया।

दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि योजना की सफलता से प्रधानमंत्री ने 2018 में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) की शुरुआत की- जो दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है और प्रत्येक परिवार को प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये तक का कवरेज प्रदान करती है। इस योजना के तहत परिवार के सदस्यों की संख्या और उम्र की किसी सीमा के बिना प्राथमिक, द्वितीय और तृतीय स्तर के देखभाल हेतु अस्पताल में भर्ती के लिए वित्तीय सहायता दी जाती है।

PREV

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Read more Articles on

Recommended Stories

रोज़ी-रोटी की कीमत मार खाकर चुकाई: बेंगलुरु रोड रेज में ज़ेप्टो डिलीवरी एग्जीक्यूटिव पर हमला-क्यों?
अमित शाह के दफ्तर के बाहर हंगामा! महुआ-डेरेक को घसीटकर ले गई पुलिस, आखिर मामला क्या है?Video