PM मोदी ने मां से अस्पताल में की मुलाकात, हाल जानकर वापस लौटे...डॉक्टरों ने स्थिर बताई हीराबेन की हालत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की तबीयत बिगड़ गई। वह अहमदाबाद के यूएन मेहता हॉस्पिटल में भर्ती हैं।  प्रधानमंत्री मोदी मां का हाल जानने के लिए अहमदाबाद पहुंचे। वहीं देश भर में उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की जा रही है।

Arvind Raghuwanshi | Published : Dec 28, 2022 8:02 AM IST / Updated: Dec 28 2022, 07:04 PM IST

अहमदाबाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की तबीयत खराब हो गई है।  आनन-फानन में उन्हें मंगलवार देर रात अहमदाबाद के यूएन मेहता हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। खबर मिलते ही पीएम मोदी मां को देखने के लिए अहमदाबाद पहुंचे। इस दौरान पीएम ने अस्पताल में मां का हालचाल जाना और मां के हेल्थ को लेकर डॉक्टरों से भी बात की। करीब डेढ़ घंटा अस्पताल में गुजारने के बाद पीएम गुजरात से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और कई मंत्री-विधायक भी मौजूद रहे। वहीं अस्पताल के चारों तरफ प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।

अस्पताल ने जारी किया हेल्थ बुलेटिन
 हीराबेन के अस्पताल में भर्ती होने के बाद यूएन मेहता अस्पताल की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया कि पीएम मोदी की मां को यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कॉर्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर, अहमदाबाद में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर है। वहीं पीएम की मां हेल्थ की खबर मीडिया में आते ही उनसे मिलने और उनका हाल जानने के लिए गुजरात के नेताओं का अस्पताल जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। मंत्री से लेकर विधायक तक हॉस्पिटल पहुंच रहे हैं।

Latest Videos

राहुल गांधी ने कहा-राहुल ने कहा-मां और बेटे का प्यार अनमोल, मुश्किल वक्त में आपके साथ हूं
पीएम मोदी की मां हीराबेन की तबीयत बिगड़ने पर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की है। राहुल गांधी ने लिखा-एक मां और बेटे के बीच का प्यार अनन्त और अनमोल होता है। मोदी जी, इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है। मैं आशा करता हूं आपकी माताजी जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं।

इसी महीने मां से पीएम मोदी ने की थी मुलाकात
गुजरात चुनाव के मतदान के दौरान 4 दिसंबर को जब पीएम मोदी गुजरात पहुंचे थे तो उन्होंने मां हीराबेन से मुलाकात की थी। इसके साथ ही उन्होंने साथ बैठकर चाय भी पी थी। सोशल मीडिया पर उनकी इस मुलकात की तस्वीरें भी सामने आई थी। जहां पीएम अपनी मां के पैर छूकर आशीर्वाद लेते हुए नजर आए थे। वहीं  5 दिसंबर को हीराबेन ने भी गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दौरान गांधीनगर के पास रायसन गांव में वोट डाला था।

इसी साल मनाया ता पीएम की मां ने 100वां जन्मदिन 
बता दें कि 1923 को जन्मी हीराबेन ने इसी साल 18 जून महीने में अपना 100वां जन्मदिन मनाया है। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात के गांधीनगर पहुंचे  थे और मां की आशीर्वाद लिया था। सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें भी सामने आई थीं। हीराबा  गुजरात के गांधीनग के ग्रामीण इळाके रायसण गांव में रहती है। वह पीएम के छोटे भाई पंकज के साथ रहती हैं।

कल ही पीएम के परिवार का हुआ था एक्सीडेंट
कल ही पीएम मोदी के बड़े भाई प्रह्लाद मोदी का कर्नाटक के मैसूर में एक्सीडेंट हुआ है। वह अपनी पत्नी, बेटे, बहू और पोते के साथ मर्सिडीज बेंज कार से बांदीपुरा जा रहे थे। इस दौरान मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे उनकी कार डिवाइडर से जा टकराई। सभी घायलों को शहर के जेएसएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर्स ने पीएम के भाई प्रह्लाद मोदी को खतरे से बाहर बताया है। उनके पोते का पैर फ्रैक्चर हो गया है। वहीं कार एक्सीडेंट का जो वीडियो सामने आया है उसमें कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त दिख रहा है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार