100 फीट गहरी खाई में गिरी बस के उड़ गए परखच्चे, सवार थे 40 यात्री

हिमाचल में एक दिल दहला देने वाला मामला फिर सामने आया है। जहां एक निजी बस 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी। बस के गिरते ही उसके परख्च्चे उड़ गए और चीख-पुकार मच गई।

Asianet News Hindi | Published : Nov 25, 2019 2:07 PM IST

जवाली (हिमाचल). हिमाचल में आए दिन दर्दनाक हादसों की खबरें सामने आती रहती हैं। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला फिर सामने आया है। जहां एक निजी बस 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी। बस के गिरते ही उसके परख्च्चे उड़ गए और चीख-पुकार मच गई।

 बस खाई में गिरते ही पलटी खा गई
दरअसल, ये दर्दनाक हादसा जवाली के बगडूर में सोमवार के दिन हुआ। जिसमें 15 यात्री गंभीर रुप से घायल हो गए। बता दें कि यह बस कुठेड़ से जवाली जा रही थी। अचानाक चालक ने एक अन्य गाड़ी को रास्ता देने के चक्कर में  नियंत्रण खो बैठा और हादसा हो गया। बस खाई में गिरते ही पलटी भी खा गई। 

Latest Videos

बस में सवार थे 40 यात्री
जानकारी के मुताबिक, बस में करीब 40 सवारियां थीं। हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। इसके बाद घायलों को धर्मशाला और नूरपुर के अस्पतालों में इलाज के लिए भेजा गया। हालांकि इस एक्सीडेंट में किसी के मारे जाने की खबर नहीं है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद 7 दिन में ही पैदा हो गए 100 'नसरल्लाह' । Nasrallah
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर