CAA के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने वाला पहला केंद्र शासित प्रदेश बना पुडुचेरी

कांग्रेस शासित पुडुचेरी की विधानसभा ने बुधवार को विवादित संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रस्ताव पारित कर दिया। इसके साथ ही वह इस कानून के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने वाला पहला केन्द्र शासित प्रदेश बन गया है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 12, 2020 3:16 PM IST

पुडुचेरी. कांग्रेस शासित पुडुचेरी की विधानसभा ने बुधवार को विवादित संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रस्ताव पारित कर दिया। इसके साथ ही वह इस कानून के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने वाला पहला केन्द्र शासित प्रदेश बन गया है।

केरल और बंगाल विधानसभा में भी पारित हो चुका है प्रस्ताव

Latest Videos

इससे पहले केरल और पश्चिम बंगाल विधानसभा में भी सीएए के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया जा चुके हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन कानून का खुलकर विरोध कर रहे हैं। विधानसभा के एक दिवसीय विशेष सत्र के दौरान विपक्ष के बहिष्कार के बीच मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने प्रस्ताव पेश किया, जिसे विधानसभा ने पारित कर दिया।

भाजपा विधायकों का सदन से वॉकआउट 

विधानसभा ने राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) का भी पुरजोर विरोध किया। विपक्षी दलों एआईएनआरसी और अन्नाद्रमुक के विधायकों ने सत्र का बहिष्कार किया जबकि भाजपा के तीन नामित विधायकों ने प्रस्ताव पेश किये जाने पर आपत्ति जताते हुए सदन से वॉकआउट कर गए।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Baba Siddiqui Murder: किस गैंग का हाथ, कौन थे शूटर? कब बनाया गया बाबा सिद्दीकी को निशाना
52 जासूसी उपग्रहों से चीन और पाकिस्तान  के चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगा भारत
घर लाया गया Baba Siddique का पार्थिव शरीर, अंतिम दर्शन के लिए लगा लोगों का तांता
2013 का वो किस्सा जब Baba Siddique को जान गया था पूरा देश, वजह थे 2 खान । Salman Khan ।Shahrukh khan
कौन-कौन सी हैं वो 7 कंपनियां जिन्हें Ratan Tata ने जीरो से बना दिया हीरो