चाचा-भतीजी को हुआ मौत वाला इश्क: साथ जीने-मरने की खा चुके थे कसमें...फिर एक ही फंदे पर झूल गए

Published : Jan 16, 2023, 09:34 AM ISTUpdated : Jan 16, 2023, 10:02 AM IST
 चाचा-भतीजी को हुआ मौत वाला इश्क: साथ जीने-मरने की खा चुके थे कसमें...फिर एक ही फंदे पर झूल गए

सार

गुजरात के राजकोट जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां रिश्ते में चाचा-भतीजे लगने वाले लड़का-लड़की ने एक पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर मौत को गले लगा लिया। बताया जाता है कि वह एक-दूसरे से प्यार करते थे और साथ जीने मरने की कसमें खा चुके थे। लेकिन रिश्ता बाधा बना तो मौत के गले लगा लिया।  

राजकोट. गुजरात के राजकोट जिले से लव अफेयर और मौत की एक शॉकिंग घटना सामने आई है। जहां चाचा और उसकी नाबालिग भतीजी ने एक साथ एक ही फंदे पर झूलकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस सनसनीखेज खबर से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं पुलिस ने सूचना मिलते ही तत्काल दोनों के शव बरामद कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। शुरूआती जांच में सामने आया है कि चाचा-भतीजी दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे। लेकिन उनका परिवार और रिश्ता इश्क में बादा बन रहा था। इसलिए दोनों ने एक साथ जिंदगी को खत्म करते हुए मौत को गले लगा लिया।

युवक के दादा और लड़की के मामा ने की पहचान
दरअसल, यह दिल दहला देने वाली घटना राजकोट जिले के हिंगोलगढ़ गांव की है। जहां रविवार को दिन हिंगोलगढ़ नेचर एजुकेशन सैंक्चुअरी (एचएनईएस) में एक युवक और युवती दोनों एक पेड़ पर बने रस्सी के फंदे पर लटके मिले। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें पास के अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन दोनों को मृत घोषित कर दिया है। वहीं खबर मिलते ही उनके परिजन मौके पर पहुंचे। युवक के दादा और लड़की के मामा ने दोनों शवों की पहचान की। 

साथ जीने मरने की खा चुके थे कसम....
पुलिस अधिकारी ने जांच कर उनके शव परिजनों को सौंप दिए हैं। मृतक लड़की का नाम अल्पा बावलिया है और वह नाबालिग बताई जा रही है. वहीं, मृतक युवक का नाम रायधन जोगड़िया है और वह राजकोट के अजमेर गांव का रहने वाला बताया जाता है। उसकी उम्र 22 साल बताई जा रही है। दोनों रिश्ते में चाचा और भतीजे थे। वह एक-दूसरे से प्यार करते हुए साथ जीने मरने की कसमें खा चुके थे। शादी करना चाहते थे. लेकिन रिश्ता आड़े आ रहा था। इसलिए उन्होंने यह खौफनाक कदम उठा लिया।

ऐसे शुरू हुई थी चाचा-भतीजी की लव स्टोरी
मामले की जांच करते हुए पुलिस ने कहा कि मृतक युवक और युवती दोनों के गांव देवपारा और अजमेर गांव पड़ोस में हैं। दोनों  रिश्ते में चाचा और भतीजे थे, इसलिए उनका मिलना-जुलना होता था और परिवार के लोग इसी कारण से शक नहीं करते थे। तीन से चार दिन पहले युवक के घर पर एक सामाजिक कार्यक्रम था, इस दौरान वह फिर मिले और साथ भाग जाने का फैसला कर लिया। दोनों अगले दिन गायब हो गए। परिवार ने उनकी काफी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिले। फिर दो दिन बाद दोनों के शव एक पेड़ से लटके मिले। अब दोनों के परिजन एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। हालांकि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें-होटल में 7 लड़कों के साथ थीं 3 लड़कियां, किसी ने नहीं पहने थे कपड़े, कंडीशन देख पुलिसवालों को भी आ गई शर्म

PREV

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Recommended Stories

'धुरंधर' से प्रेरित गैंगस्टर 20 साल बाद गिरफ्तार-नकली रहमान डकैत की असली कहानी सुन पुलिस भी चौंकी?
कौन हैं राहुल मामकूटथिल? MLA पर तीसरे रेप केस का सच क्या है?