आशीष रंजन समल रिजर्व बैंक की गुवाहाटी शाखा में महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत थे। पहले वह 24 अक्टूबर को अपनी मां से मिलने नरहरि गांव गए थे। इसके बाद में वह अपनी पत्नी से मिलने भुवनेश्वर गए। फिर शुक्रवार को लौटते समय उन्होंने जाजापुर शहर की एक होटल में कमरा बुक किया था।
जाजपुर (ओडिशा). जाजपुर जिले में स्थित एक होटल के कमरे से पुलिस ने शुक्रवार को भारतीय रिजर्व बैंक के एक महाप्रबंधक का शव बरामद किया गया है। रिजर्व बैंक की गुवाहाटी शाखा में महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत आशीष रंजन समल (52) का शव होटल के कमरे में पंखे से लटका मिला।
मां-पत्नी से मिलकर लौटे थे महाप्रबंधक
पुलिस ने बताया कि समल 24 अक्टूबर को अपनी मां से मिलने नरहरि गांव आए थे। इसके बाद में वह अपनी पत्नी से मिलने भुवनेश्वर गए। समल की पत्नी भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में डॉक्टर हैं और बेटा 12वीं क्लास का स्टूडेंट है। वह जो अपनी मां के साथ भुवनेश्वर में रहता है।
मौत के लिए होटल के लिए बुक किया था कमरा
समल ने उसी दिन भुवनेश्वर से लौटने के बाद चंडीखोल में अपने लिए एक कमरा बुक किया था। होटल कर्मियों ने समल के कमरे का दरवाजा कई बार खटखटाया और कोई जवाब न मिलने पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस दरवाजा तोड़कर भीतर घुसी तो उसने समल का शव लटका हुआ मिला। पुलिस निरीक्षक दीपक जेना ने कहा कि समल की मौत का कोई ठोस कारण पता नहीं चल पाया है। पुलिस के अनुसार इसकी संभावना है कि समल ने पारिवारिक कारणों से सुसाइड जैसा खतरनाक कदम उठाया होगा।