TMC में फेरबदल, अभिषेक बनर्जी के एक पद समेत सभी पद भंग, ममता ने की नई राष्ट्रीय कार्यसमिति की घोषणा

Published : Feb 12, 2022, 11:34 PM IST
TMC में फेरबदल, अभिषेक बनर्जी के एक पद समेत सभी पद भंग, ममता ने की नई राष्ट्रीय कार्यसमिति की घोषणा

सार

तृणमूल कांग्रेस में बड़ी फेरबदल हुई है। अभिषेक बनर्जी के एक पद सहित सभी पद भंग कर दिया गया है। एक उच्च स्तरीय बैठक में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी ने शनिवार को नई 20 सदस्यीय राष्ट्रीय कार्य समिति की घोषणा की। 

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस में बड़ी फेरबदल हुई है। अभिषेक बनर्जी के एक पद सहित सभी पद भंग कर दिया गया है। एक उच्च स्तरीय बैठक में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने शनिवार को नई 20 सदस्यीय राष्ट्रीय कार्य समिति की घोषणा की। उन्होंने अध्यक्ष पद छोड़कर (जो स्वयं टीएमसी सुप्रीमो हैं) सभी पदों को भंग कर दिया। नई सूची के मुताबिक कोलकाता के मेयर फिरहाद हाकिम को राष्ट्रीय कार्यसमिति में जगह मिली है। 

फिरहाद के अलावा यशवंत सिन्हा, अरूप बिस्वास और शोभंडेब चटर्जी सहित तीन और नए नाम सूची में शामिल किए गए हैं। अनुभवी सांसद डेरेक ओ ब्रायन और सौगाता रे को टीएमसी के सर्वोच्च नीति-निर्माण निकाय में जगह नहीं मिली। राष्ट्रीय कार्यसमिति में अब तक कोई नया पद घोषित नहीं किया गया है। टीएमसी के एक अधिकारी ने कहा कि सभी विभागों की घोषणा बाद में की जाएगी।

तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पार्थ चटर्जी ने पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री के कालीघाट स्थित आवास पर एक बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि ममता बनर्जी बाद में पार्टी के नए पदाधिकारियों का नाम बताएंगी। एक अन्य घटनाक्रम में अभिषेक बनर्जी अब पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव नहीं रहे। हालांकि उन्हें समिति का सदस्य बनाया गया है। यह बैठक ऐसे समय में बुलाई गई थी जब अभिषेक बनर्जी के प्रति वफादार पार्टी नेताओं और पुराने नेताओं के बीच दरार बढ़ती देखी जा सकती है।

एक व्यक्ति एक पद अभियान को लेकर छिड़ गया था विवाद
बता दें कि टीएमसी में एक व्यक्ति एक पद अभियान को लेकर विवाद छिड़ गया था। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के रिश्तों में दरार भी सामने आ गई। शुक्रवार को ममता बनर्जी सरकार में मंत्री और टीएमसी की नेता चंद्रिमा भट्टाचार्य ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से यह नारा पोस्ट किया। विवाद बढ़ने पर उन्होंने दावा किया कि सोशल मीडिया पर यह पोस्ट प्रशांत किशोर की परामर्श समूह I-PAC द्वारा किया गया है। उन्होंने कहा, "यह पोस्ट बिना उनसे पूछे किया गया। यह IPAC द्वारा किया गया है, मैं सोचती हूं कि यह एक अपराध है।" वहीं, बाद में चंद्रिमा भट्टाचार्य की सोशल मीडिया वॉल को टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी की तस्वीर से बदल दिया गया।

I-PAC ने मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य द्वारा लगाए गए आरोप से इनकार किया और कहा कि वह टीएमसी और उसके नेताओं के डिजिटल हैंडल्स को मैनेज नहीं करती। I-PAC ने ट्वीट कर कहा, "I-PAC ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस और उसके किसी नेता के किसी भी डिजिटल संपत्तियों को हैंडल नहीं करती है। अगर कोई इस तरह के दावे कर रहा है तो वह या तो खुलेआम झूठ बोल रहा है या उसे पता नहीं है। एआईटीसी को इस बात पर गौर करना चाहिए कि उनकी या उनके नेताओं की डिजिटल संपत्तियों का कथित तौर पर (गलत) इस्तेमाल किया जा रहा है या नहीं।" इसके बाद ममता बनर्जी ने शनिवार को पार्टी की इमरजेंसी मीटिंग बुलाने का फैसला किया था।

 

ये भी पढ़ें

Hijab Controversy: केरल के राज्यपाल ने कहा- मुस्लिम लड़कियों को आगे बढ़ने से रोकने की साजिश है हिजाब विवाद

Mamata Banerjee और Prashant Kishor के रिश्तों में दरार, दीदी ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कौन हैं गोवा के 'बर्च बाय रोमियो लेन' का मालिक, यह क्लब किस लिए फेमस
Goa Night Club : चश्मदीद ने बताया कैसे डांस फ्लोर पर बिछीं लाशें, सिर्फ चीख रहे थे लोग