देखते ही देखते बर्फ की गहरी खाई में समा गई एक कार, अंदर बैठे 2 लोगों की दर्दनाक मौत

Published : Jan 28, 2020, 06:00 PM IST
देखते ही देखते बर्फ की गहरी खाई में समा गई एक कार, अंदर बैठे 2 लोगों की दर्दनाक मौत

सार

हिमाचल में एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक कार चलते-चलते अचानक गहरी खाई में जा समा आई। जिसमें दो लोगों की मौके पर मौत हो गई।


सिरमौर. हिमाचल से आए दिन दर्दनाक सड़क हादसों की खबरे आती रहती हैं। ऐसी ही एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक कार चलते-चलते अचानक गहरी खाई में जा समा आई। जिसमें दो लोगों की मौके पर मौत हो गई।

इस वजह से हुआ यह दर्दनाक हादसा
दरअसल, यह भीषण हादसा मंगलवार दोपहर को सिरमौर हुआ। जहां बर्फबारी के फिसलन के चलते कार सड़क से नीजे खाई में जा गिरी। जिसमें डीएसपी के एक भाई समेत दो युवकों की जान चली गई। हालांकि कार में कितने लोग सवार थे यह जानकारी अभी पता नहीं चल सकी है। पुलिस ने दोनों युवकों की शव को बरामद कर लिए हैं। बर्फ की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी का सामना करना पड़ा।

देखते ही देखते खाई में समा गई कार
जानकारी के मुताबिक, डीएसपी दिनेश शर्मा के भाई प्रेम शर्मा और अपनी कार से कुछ युवकों के साथ हरिपुरधार से नाहन की ओर जा रहे थे। अचानक उनका गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और कार हादसे का शिकार हो गई। राहगीरों ने तुरंत पुलिस क सूचित किया गया। लोगों ने बताया कि यहां सोमवार के दिन से बर्फबारी हो रही है।
 

PREV

Recommended Stories

तड़पता रहा युवक, हाथ जोड़ गिड़गिड़ाती रही पत्नी…फिर भी नहीं मिली मदद-झकझोर देने वाला Video
मणिपुर में फिर भड़की हिंसा: बिष्णुपुर के सीमावर्ती गांव में गोलीबारी, एक घायल! जानिए वजह