आंगन में खेलते हुए गायब हुई थी बच्ची, रातभर घरवाले और पुलिस खोजती रही, फिर मिली चौंकाने वाली खबर

Published : Sep 16, 2020, 02:50 PM ISTUpdated : Sep 16, 2020, 08:16 PM IST
आंगन में खेलते हुए गायब हुई थी बच्ची, रातभर घरवाले और पुलिस खोजती रही, फिर मिली चौंकाने वाली खबर

सार

अहमदाबाद में तीन दिन पहले गायब हुई 7 साल की बच्ची की हत्या का चौंकाने वाला केस सामने आया है। बच्ची घर के आंगन से खेलते हुए गायब हुई थी। शुरुआती जांच में सामने आया है कि बच्ची की हत्या धारदार हथियार से की गई। बच्ची से कोई गलत काम हुआ या नहीं, पोस्टमार्टम के बाद ही इसकी पुष्टि होगी। बच्ची एक मजदूर परिवार से ताल्लुक रखती थी।

अहमदाबाद, गुजरात. अहमदाबाद में 7 साल की बच्ची के अपहरण और फिर बेरहमी से हत्या (Kidnapping and Murder) का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बच्ची गोता हाउसिंग इलाके से तीन दिन पहले गायब हुई थी। बच्ची घर के आंगन से खेलते हुए गायब हुई थी। शुरुआती जांच में सामने आया है कि बच्ची की हत्या धारदार हथियार से की गई। बच्ची से कोई गलत काम हुआ या नहीं, पोस्टमार्टम के बाद ही इसकी पुष्टि होगी। बच्ची एक मजदूर परिवार से ताल्लुक रखती थी।


खुशी राठौर नामक इस बच्ची की लाश बुधवार को रिंग रोड के टोल नाके करीब एक खेत में पड़ी मिली। शव से बदबू उठने पर लोगों की नजर उस पर पड़ी। घटना की खबर लगते ही सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचवाया। पीएम रिपोर्ट के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि हत्या से पहले बच्ची के साथ दुष्कर्म तो नहीं किया गया है।


एक परिचित को किया गिरफ्तार
खुशी मजदूर परिवार से ताल्लुक रखती थी। 13 सितंबर को वो घर के आंगन में खेल रही थी। अचानक वो गायब हो गई। मामले की गंभीरता को समझते हुए सोला पुलिस ने शहरभर में तलाशी अभियान चलाया। घरवाले रातभर बच्ची को खोजते रहे। पुलिस ने लाउस्पीकर के जरिये भी लोगों से मदद मांगी थी। लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका था। पुलिस ने एक परिचित को हिरासत में लिया है। वो आखिरी बार इसी के साथ देखी गई थी।

PREV

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Recommended Stories

'धुरंधर' से प्रेरित गैंगस्टर 20 साल बाद गिरफ्तार-नकली रहमान डकैत की असली कहानी सुन पुलिस भी चौंकी?
कौन हैं राहुल मामकूटथिल? MLA पर तीसरे रेप केस का सच क्या है?