70 साल के पति-पत्नी के आगे डरपोक साबित हुए लुटेरे, मारना चाहते थे-पिटकर गए

Published : Aug 13, 2019, 01:39 PM ISTUpdated : Aug 13, 2019, 02:10 PM IST
70 साल के पति-पत्नी के आगे डरपोक साबित हुए लुटेरे, मारना चाहते थे-पिटकर गए

सार

इंसान की सबसे बड़ी ताकत होती है, उसकी हिम्मत! बाहुबल भी उसके आगे फेल है। तमिलनाडु से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें बुजुर्ग दम्पती ने दो लुटेरों को दुम दबाकर भागने पर विवश कर दिया।

तिरुनेलवेली. घटना रविवार रात 9 बजे की है। 70 साल के शानमुगवेल अपने फार्म हाउस के बरामदे में बैठे थे। उनका फॉर्म हाउस दक्षिणी तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले में स्थित है। वे कुर्सी पर बैठकर कुछ काम कर रहे थे, तभी पीछे से एक लुटेरा पहुंचा और उनके गले में पीछे से कपड़ा डाल दिया। इससे पहले कि वो बुजुर्ग का गला दबा पाता, शानमुगवेल ने पूरी ताकत लगाकर उसे पीछे धकेल दिया। इसके बाद बुजुर्ग बगैर बिलंव किए लुटेरे पर टूट पड़े। अपने साथी को पिटते देख दूर खड़ा दूसरा लुटेरा वहां पहुंचा और बुजुर्ग पर हमला कर दिया।

शोरगुल सुनकर बुजुर्ग की पत्नी बाहर निकली। इसके बाद उसने भी चप्पलों और दूसरी चीजों से लुटेरों पर हमला कर दिया। इस बीच बुजुर्ग कुर्सी उठाकर लुटेरों को पीटने लगे। आखिरकार लुटेरों को वहां से भागना पड़ा। इस घटना का CCTV फुटेज सामने आया है। पुलिस दोनों लुटेरों की तलाश कर रही है।

"

PREV

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Recommended Stories

बाप रे बाप: 200 रुपए में एक लीटर पेट्रोल, भारत के इस राज्य में बुरी हालत
'धुरंधर' से प्रेरित गैंगस्टर 20 साल बाद गिरफ्तार-नकली रहमान डकैत की असली कहानी सुन पुलिस भी चौंकी?