70 साल के पति-पत्नी के आगे डरपोक साबित हुए लुटेरे, मारना चाहते थे-पिटकर गए

इंसान की सबसे बड़ी ताकत होती है, उसकी हिम्मत! बाहुबल भी उसके आगे फेल है। तमिलनाडु से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें बुजुर्ग दम्पती ने दो लुटेरों को दुम दबाकर भागने पर विवश कर दिया।

तिरुनेलवेली. घटना रविवार रात 9 बजे की है। 70 साल के शानमुगवेल अपने फार्म हाउस के बरामदे में बैठे थे। उनका फॉर्म हाउस दक्षिणी तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले में स्थित है। वे कुर्सी पर बैठकर कुछ काम कर रहे थे, तभी पीछे से एक लुटेरा पहुंचा और उनके गले में पीछे से कपड़ा डाल दिया। इससे पहले कि वो बुजुर्ग का गला दबा पाता, शानमुगवेल ने पूरी ताकत लगाकर उसे पीछे धकेल दिया। इसके बाद बुजुर्ग बगैर बिलंव किए लुटेरे पर टूट पड़े। अपने साथी को पिटते देख दूर खड़ा दूसरा लुटेरा वहां पहुंचा और बुजुर्ग पर हमला कर दिया।

शोरगुल सुनकर बुजुर्ग की पत्नी बाहर निकली। इसके बाद उसने भी चप्पलों और दूसरी चीजों से लुटेरों पर हमला कर दिया। इस बीच बुजुर्ग कुर्सी उठाकर लुटेरों को पीटने लगे। आखिरकार लुटेरों को वहां से भागना पड़ा। इस घटना का CCTV फुटेज सामने आया है। पुलिस दोनों लुटेरों की तलाश कर रही है।

Latest Videos

"

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?