
श्रीनगर: कश्मीर में बंद के चलते शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन अधिकतर दुकानें और कारोबारी प्रतिष्ठान बंद रहे। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को शहर में कई जगहों और घाटी में अन्य स्थानों पर दुकानदारों और सार्वजनिक परिवहन संचालकों को चेतावनी देते हुए पोस्टर दिखाई दिये।
अधिकारियों ने कहा कि शहर में और घाटी के अन्य इलाकों में मुख्य बाजार बंद रहे और सुबह के समय कुछ घंटे के लिये भी दुकानें नहीं खुलीं। अधिकतर सार्वजनिक वाहन भी सड़कों से नदारद रहे।
(प्रतिकात्तमक फोटो)