TDP सरकार के दौरान हुए कथित जमीन घोटाले की जांच के लिए SIT गठित, DIG रैंक के अधिकारी करेंगे लीड

Published : Feb 22, 2020, 04:51 PM IST
TDP सरकार के दौरान हुए कथित जमीन घोटाले की जांच के लिए SIT गठित, DIG रैंक के अधिकारी करेंगे लीड

सार

सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव (राजनीतिक) प्रवीण प्रकाश की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि सीआरडीए क्षेत्र में जमीन सौदों समेत अन्य परियोजनाओं में प्रक्रियात्मक, कानूनी और वित्तीय अनियमित्ताओं को लेकर मंत्रिमंडल की एक उपसमिति की रिपोर्ट के आधार पर एसआईटी का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि एसआईटी का नेतृत्व पुलिस उपमहानिरीक्षक स्तर के अधिकारी करेंगे।

अमरावती. आंध्र प्रदेश सरकार ने पूर्व तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के कार्यकाल में हुई कथित 'अनियमित्ताओं' की विस्तृत जांच के लिए दस सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है जो विशेषतौर पर अमरावती राजधानी क्षेत्र के जमीन सौदों की जांच करेगा।

SIT  का नेतृत्व DIG रैंक के अधिकारी करेंगे

सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव (राजनीतिक) प्रवीण प्रकाश की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि सीआरडीए क्षेत्र में जमीन सौदों समेत अन्य परियोजनाओं में प्रक्रियात्मक, कानूनी और वित्तीय अनियमित्ताओं को लेकर मंत्रिमंडल की एक उपसमिति की रिपोर्ट के आधार पर एसआईटी का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि एसआईटी का नेतृत्व पुलिस उपमहानिरीक्षक स्तर के अधिकारी करेंगे।

दो जून 2014 को आंध्र प्रदेश को दो हिस्सों में बांटे जाने के बाद से राज्य के विकास पर प्रभाव डालने वाली नीतियों, परियोजनाओं, कार्यक्रम संबंधी और मुख्य प्रशासनिक कदमों की समीक्षा करने के लिए वाईएस जगनमोहन रेड्डी सरकार ने जून 2019 में मंत्रिमंडल की एक उपसमिति का गठन किया था। उपसमिति की रिपोर्ट को मंत्रिमंडल की मंजूरी के बाद राज्य विधानसभा में चर्चा के लिए पेश किया गया था। इसके तहत, सरकार ने मामले की जांच विशेष एजेंसी से कराये जाने के लिए एसआईटी के गठन का फैसला किया था।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

PREV

Recommended Stories

Odisha Maoist Reward Alert: 18 माओवादियों पर 8.4 करोड़ का ईनाम, 1.20 करोड़ का सबसे बड़ा इनामी कौन?
'महा-जंगलराज' से बंगाल को चाहिए आजादी, BJP को दें मौका: पीएम मोदी का TMC पर बड़ा हमला