स्मृति ईरानी ने अमेठी में जीत का बताया राज, लोकसभा चुनाव से पहले ये काम किये।
कोलकाता. केंद्रीय कपड़ा, महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने 2019 लोकसभा चुनाव में अमेठी से जीत का राज बताया। शनिवार रात आयोजित देवी अवार्ड्स के 17वें संस्करण में ईरानी ने कहा कि उन्होंने वहां के लोगों का इस्तेमाल वोट बैंक के लिए नहीं किया।
बिना नाम लिए गांधी परिवार पर साधा निशाना
स्मृति ने कहा, ''जब लोग बिना खाने के हों और आप उनकी मदद से राजनेता बन जाएं। तो ऐसी स्थिति में खुद को सहज नहीं पाती। इन पांच सालों में यह संभव हो पाया क्योंकि मैं वास्तव में इनसे एक परिवार की तरह जुड़ी रही, और उन्हें वोट बैंक नहीं माना। उन्होंने गांधी परिवार का नाम लिए बिना ही निशाना साधा और कहा कि वो राजनीति में एक्टिंग करने में भरोसा नहीं रखती।
उन्होंने कहा कि अपने निर्वाचन क्षेत्र की की जनता से लगाव रहा और उनकी समस्या का हल निकालना पहला उदेश्य था। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 2014 में हार के बाद बिना इस बात को जाने कि उन्हें टिकट मिलेगा या नहीं वो लगातार लोगों के संपर्क में रहीं और उनकी समस्याओं पर काम किया।