
शिमला. हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जहां एक टूरिस्ट इलाके में बने रोपवे में 11 युवक फंस गए। काफी देर तक टूरिस्ट हवा में फंसे रहे, इलाके में इसके बाद अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह से 7 लोगों को रोपवे से निकाल लिया गया है। वहीं अभी 4 फंसे हुए हैं, जिनको निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
जमीन 120 मीटर दूर हवा में फंसा है रोपवे
घटना की खबर लगते ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी लोगों को जल्द सुरक्षित निकालने के निर्देश दिए हैं। NDRF की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। वही ंजिला प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए सेना की मदद मांगी है। सोलन जिला प्रशासन और टिंबर ट्रेल का टेक्निकल स्टाफ पिछले पांच घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा हुआ है। वह किसी तरह से रोपवे में फंसे बाकी के लोगों को निकाल रहे हैं। बताया जा रहा है कि जहां ट्रॉली फंसी हुई है वहां से जमीन 120 मीटर से ज्यादा दूर है है
केबल कार ट्रॉली तैनात शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन
दरअसल, यह हादसा शिमला परवाणू हाईवे से पार पहाड़ी बना रिसोर्ट का है। जहां सोमवार सुबह करीब 11 बजे टिम्बर ट्रेल में रोपवे से जा रहे 11 पर्यटक फंस गए। बताया जाता है कि रोपवे में तकनीकी समस्या आने के कारण यह स्थिति बनी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। उन्हें बचाने के लिए एक अन्य केबल कार ट्रॉली तैनात की गई है। घटनास्थल पर बचाव अभियान बीते 5 घंटे से जारी है। एक महिला और 6 युवकों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
800 मीटर दूर पहाड़ी बने होटल में जा रहे थे टूरिस्ट
वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन एक्टिव हो गया। सोलन जिले के एसपी ने बताया कि कि राज्य के प्रवेश द्वार परवाणू के पास टिंबर ट्रेल से 800 मीटर दूर पहाड़ी पर एक होटल है। जहां सिर्फ और सिर्फ रोपवे के जरिए ही पहुंचा जाता है। जब पर्यटक केबल ट्रॉली बनासर स्थित होटल मोक्षा से परवाणू की ओर आ रहे थे कि अचानक ट्रॉली में तकनीकी खराबी आ गई और वह हवा में फंस गई। इससे ट्रॉली में बैठे लोगों की सांसें अटक गईं।
रोपवे में फंसे लोग वीडियो बनाकर मांग रहे मदद
बता दें कि रोपवे की ट्रॉली में फंसे लोग मूल रूप से दिल्ली की बताए जा रहे हैं। जो बरिश के मौसम में हिमाचल घूमने के लिए आए हुए हैं। इन फंसे हुए लोगों में कुछ बुजुर्ग महिलाएं भी शामिल हैं। बुरी तरह से घबरा रही हैं। कुछ तो बिलख भी रहे हैं, साथ ही यह लोग अपना वीडियो बनाकार लोगों को सेंड कर मदद करने की गुहार लगा रहे हैं।
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.