खून से सनी चप्पलें, टिफिन बॉक्स, मफलर और चौथी मंजिल की वो रहस्यमयी पार्टी

दिल्ली में एक व्यक्ति की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा  हुआ है। इस शख्स को अपनी पत्नी की बेवफाई का खामियाजा भुगतना पड़ा। पुलिस को 17 अक्टूबर को एक निर्माणाधीन मकान की लिफ्ट की खाली जगह पर मिली थी शख्स की बॉडी।

दिल्ली. बात 17 अक्टूबर की है। ईस्ट पटेल नगर के एक निर्माणाधीन मकान में लिफ्ट की खाली जगह से पुलिस को एक व्यक्ति का शव मिला था। मृतक की पहचान 42 साल के दयाराम के रूप में हुई थी। दयाराम की पत्नी अनीता(30) ने इसे दुर्घटना बताया था। लेकिन अपराध छुप नहीं सका। जांच में सामने आया कि दयाराम को मकान की चौथी मंजिल पर बुलाया गया था। वहां शराब की पार्टी हुई। दयाराम जब पीने के बाद मदहोश हुआ, तो उसे 45 फीट की ऊंचाई से नीचे फेंक दिया गया। इस हत्याकांड में पुलिस ने अनिता और उसके प्रेम अर्जुन मंडल(32) को गिरफ्तार किया है। अनिता और अर्जुन पिछले 3 साल से एक-दूसरे से प्रेम करते थे।


मोबाइल कॉलिंग ने पकड़वा दिया...

Latest Videos

पुलिस ने सिर्फ 24 घंटे में इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली थी। पुलिस को छत से दयाराम का मोबाइल, खून से सनी चप्पलें और कपड़े मिले थे। वहीं मृतक का टिफिन बॉक्स, मफलर और मोबाइल की बैट्री अलग पड़ी मिली। छत पर शराब की बोतल आदि भी मिले। एसीपी नरेश कुमार ने बताया कि मृतक के बैग से एक पर्ची मिली थी, जिस पर छेनू नामक के आदमी का मोबाइल नंबर लिखा हुआ था। उसने ही सबसे पहले दयाराम की पहचान की। इसके बाद पत्नी पहुंची, तो उसने इसे दुर्घटना बताया। मृतक मिस्त्री का काम करता था। जबकि अनिता घरों में कामकाज। पुलिस को अनिता के हाव-भाव देखकर शक हुआ था। जब उसके मोबाइल की कॉल डिटेल्स निकलवाई गई, तो मालूम चला कि वो अर्जुन के टच में है। दोनों की मोबाइल लोकेशन भी घटनास्थल पर मिली। आखिरकार दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

(बेवफा पत्नी अनिता और मृतक दयाराम)

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट