मास्क और सैनिटाइजर के मनमाने दाम लेने पर होगी कड़ी कार्रवाई, जमाखोरों पर भी रहेगी प्रशासन की नजर

Published : Mar 15, 2020, 05:20 PM ISTUpdated : Mar 15, 2020, 05:23 PM IST
मास्क और सैनिटाइजर के मनमाने दाम लेने पर होगी कड़ी कार्रवाई, जमाखोरों पर भी रहेगी प्रशासन की नजर

सार

कोरोना वायरस प्रकोप के चलते मास्क और सैनिटाइजर की मांग बढ़ने के बीच मणिपुर सरकार ने सभी लाइसेंसधारी औषधि और दवा दुकानों को दाम बढ़ाने और जमाखोरी करने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

इम्फाल. कोरोना वायरस प्रकोप के चलते मास्क और सैनिटाइजर की मांग बढ़ने के बीच मणिपुर सरकार ने सभी लाइसेंसधारी औषधि और दवा दुकानों को दाम बढ़ाने और जमाखोरी करने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

मास्क और सैनेटाइजर के दाम बढ़े

स्वास्थ्य सेवाएं निदेशालय ने एक अधिसूचना जारी कर सभी दवा दुकानदारों को लोगों के लिए जरूरी सभी सामानों की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने को भी कहा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, पिछले एक महीने में मास्क और हैंड सैनिटाइजर के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है। वहीं, कई दुकानदार इन दोनों वस्तुओं के लिए दोगुने से भी ज्यादा दाम वसूल कर रहे हैं।

दाम बढ़ाने पर मेडिकल स्टोर संचालकों पर होगी कार्रवाई

राज्य औषधि नियंत्रक और लाइसेंसिंग प्राधिकरण ने भी मेडिकल स्टोर संचालकों को नोटिस जारी कर दाम बढ़ाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। इम्फाल शहर में एक दवा दुकानदार ने कहा कि वह मास्क और सैनिटाइजर नियमित दामों पर बेचते हैं। उसने कहा ‘‘ हमारे पास पर्याप्त भंडार है और अब तक खरीदने को लेकर कोई घबराहट की स्थिति नहीं है।’’

(ये खबर पीटीआई/भाषा की है। हिन्दी एशियानेट न्यूज ने सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है।)

(प्रतिकात्मक फोटो)
 

PREV

Recommended Stories

रीजनल AI इम्पैक्ट कॉन्फ्रेंस: गुजरात बना AI क्रांति का अग्रदूत, डिजिटल भविष्य की मजबूत नींव
जब लोग मर रहे थे तो इस तैयारी में लगे थे लूथरा ब्रदर्स, शर्मनाक है सच