
Tragic Wedding: शादी-ब्याह वैसे तो जन्म-जन्म का रिश्ता होता है, लेकिन कई बार शादियां अंजाम तक पहुंचने से पहले ही टूट जाती हैं। शादी टूटने की वजह वैसे तो दूल्हा-दुल्हन में आपसी मनमुटाव, दहेज की मांग या फिर लड़का-लड़की में किसी न किसी कमी को माना जाता है, लेकिन कई बार शादियां टूटने की वजह कुदरती भी होती है। Asianet News ने शादियों को लेकर एक सीरीज 'भयंकर शादियां' शुरू की है। इसमें हम उन शादियों के बारे में बात करेंगे, जिनका अंजाम बेहद बुरा या फिर चौंकाने वाला रहा। इस सीरीज की पांचवी कड़ी में हम गुजरात के सूरत में हुए एक ऐसे ही केस के बारे में बता रहे हैं।
बिन डीजे सब सून..
आजकल शादी हो और उसमें डीजे न बजे, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि यही डीजे शादी के सबसे अहम किरदार यानी दूल्हे के लिए जानलेवा साबित हो। लेकिन ऐसा ही एक वाकया गुजरात में हुआ। दरसअल, सूरत जिले की मांडवी तहसील के गांव अरेठ के रहने वाले एक युवक की शादी धामोंदला गांव की एक लड़की से तय हुई थी।
डीजे पर बजते गाने सुन खुद को रोक नहीं पाया दूल्हा :
शादी वाले दिन बरात के साथ दूल्हा भी सजधज कर लड़की को ब्याहने के लिए धामोंदला गांव निकलने वाला था। लेकिन बरात निकलने से पहले दूल्हे के कुछ दोस्त और रिश्तेदार डीजे के तेज गानों पर नाचने लगे। दोस्तों को नाचता देख दूल्हा भी अपने आप को रोक नहीं पाया और डीजे डांस में शामिल हो गया। इसके बाद तो एक से बढ़कर एक गानों पर दूल्हे ने दोस्तों के साथ जमकर डांस किया।
डांस के बीच अचानक दूल्हे की छाती में हुआ दर्द :
डांस करते-करते दूल्हे के कुछ दोस्तों ने उसे अपने कंधे पर बैठा लिया और नाचने लगे। इसी बीच, दूल्हे को कुछ घबराहट महसूस हुई। इसके बाद उसने छाती में दर्द की शिकायत की। ये सुनकर सब सकपका गए और फौरन डीजे बंद कर दिया गया। इसके बाद कुछ दोस्त और घरवाले आननफानन में दूल्हे को कार में बैठाकर अस्पताल लेकर भागे।
डॉक्टरों ने कहा, बड़े अस्पताल ले जाओ..
घरवाले जब दूल्हे को तहसील के सरकार अस्पताल लेकर पहुंचे तो वहां डॉक्टर ने इलाज से मना करते हुए कहा कि इन्हें किसी बड़े अस्पताल ले जाओ। ये सुनकर घरवालों के हाथ-पैर कांपने लगे। किसी तरह 108 एम्बुलेंस को बुलाया गया और इमरजेंसी में दूल्हे को शहर के बड़े सरकारी अस्पताल ले जाया गया।
अस्पताल पहुंचते-पहुंचते हो चुकी थी देर..
घरवाले जब तक दूल्हे को शहर के एक बड़े अस्पताल तक लेकर पहुंचते तब तक काफी देर हो चुकी थी। अस्पताल में दूल्हे की जांच करने के बाद डॉक्टरों ने लड़के के पिता को अपने पास बुलाकर कहा- अब ये इस दुनिया में नहीं रहे। इसके बाद तो वहां रोना-पीटना मच गया। जब ये खबर घरवालों तक पहुंची तो वहां सारी खुशियां मातम में बदल चुकी थीं।
दूल्हे की मौत से वधु पक्ष में भी पसर गया मातम :
बरात के स्वागत के लिए वधु पक्ष ने बड़े जोर-शोर से तैयारियां की थी। लाइट डेकोरेशन से लेकर बरातियों के स्वागत और खाने-पीने का बेहतरीन इंतजाम किया गया था। लेकिन जब लड़की के घरवालों को ये मनहूस खबर दी गई तो उनके पैरों से तो जैसे जमीन ही खिसक गई। वहीं लड़की का भी रो-रोकर बुरा हाल हो गया। एक शादी जो रिश्ता बनने से पहले ही खत्म हो चुकी थी।
ये भी देखें :
भयंकर शादियां: कभी लड्डू की वजह से शादी टूटती देखी है, यहां तो यही हुआ...
भयंकर शादियांः हंसी-खुशी दूल्हा-दुल्हन ने एक दूसरे को पहनाई वरमाला, अगले ही पल सबकुछ खत्म हो गया