समुद्र में गिरा नाफ्था से लदा टैंकर, किसी भी पल हो सकता है बड़ा हादसा

Published : Oct 26, 2019, 08:05 PM IST
समुद्र में गिरा नाफ्था से लदा टैंकर, किसी भी पल हो सकता है बड़ा हादसा

सार

गोवा सरकार ने शनिवार को कहा कि तट से फिसल कर समु्द्र में चले गए नाफ्था लदे टैंकर से किसी भी त्रासदी को टालने के लिए पुणे और मुंबई के विशेषज्ञों से मदद मांगी गई है। मुरमुगांव पोर्ट ट्रस्ट बंदरगाह पर 3,000 टन के इस टैंकर का लंगर डाला गया था। 

पणजी. गोवा सरकार ने शनिवार को कहा कि तट से फिसल कर समु्द्र में चले गए नाफ्था लदे टैंकर से किसी भी त्रासदी को टालने के लिए पुणे और मुंबई के विशेषज्ञों से मदद मांगी गई है। मुरमुगांव पोर्ट ट्रस्ट बंदरगाह पर 3,000 टन के इस टैंकर का लंगर डाला गया था। लेकिन बृहस्पतिवार को यह फिसल कर डोना पाउला स्थित राजभवन की तरफ बढ़ने लगा।

प्रदेश के बंदरगाह मंत्री माइकल लोबो ने कहा, “हम मुंबई और पुणे के विशेषज्ञों से बात कर रहे हैं क्योंकि नाफ्था बेहद ज्वलनशील पदार्थ है। समुद्र के शांत होने पर पोत से तेल और डीजल निकाल कर दूसरी छोटी नौकाओं में स्थानांतरित किया जाएगा।” लोबो ने इस घटना के लिए मुरमुगांव पोर्ट ट्रस्ट को जिम्मेदार ठहराया है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

Recommended Stories

'महा-जंगलराज' से बंगाल को चाहिए आजादी, BJP को दें मौका: पीएम मोदी का TMC पर बड़ा हमला
PM Modi Rally Bengal Accident: घने कोहरे में ट्रेन से टकराए रैली जा रहे लोग, 3 की दर्दनाक मौत