तेलंगाना सरकार ने कंटेनमेंट जोन में 30 जून तक बढ़ाया लॉकडाउन

राज्य के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने रविवार को कंटेनमेंट जोन में 30 जून तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है। रविवार को राज्य सरकार ने इसको लेकर नई गाइडलाइन जारी की है।

rohan salodkar | Published : May 31, 2020 4:08 PM IST / Updated: May 31 2020, 09:53 PM IST

हैदराबाद। कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए तेलंगाना सरकार ने प्रदेश के कंटेनमेंट जोन में 30 जून तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है। वहीं, जो क्षेत्र कंटेनमेंट जोन में नहीं आते वहां भी 7 जून तक लॉकडाउन रहेगा। राज्य के लोग अपने निजी वाहन से एक से दूसरे राज्यों में बिना किसी रोक टोक के यात्रा कर सकेंगे। रात 9 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक अभी भी लॉकडाउन जारी रहेगा। राज्य सरकार ने केंद्र की गाइडलाइन के बाद यह फैसला लिया है।

हैदराबाद में बारिश के कारण लगा जाम
हैदराबाद और अन्य जिलों में रविवार को तेज बारिश हुई। लॉकडाउन खुलने के बाद लोगों की सडक़ों पर काफी भीड़ दिखाई दी। बारिश में शहर की सडक़ों पर कई जगह जाम के हाताल बने रहे। बारिश के साथ कई जगह तेज हवाएं चलीं और पेड़ भी गिरे। साउथ हस्तिनापुर में 61 मिमी की बारिश दर्ज की गई। राज्य के कई और क्षेत्रों में 20 से 25 मिमी की बारिश हुई। रविवार सुबह हैल्थ एंड फैमिली वेल्फेयर मिनिस्ट्री के मुताबिक यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 74 नए केस दर्ज किए गए और अब तक 77 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां 1,413 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। राज्य में लॉॅकडाउन के चौथे चरण में 18 मई से लगातार कोरोना के केस बढ़े हैं। अधिकारियों का मानना है कि लॉकडाउन में छूट के कारण ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी है। 

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर