
शिमला(हिमाचल): हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थल शिमला की खूबसूरती को निहारने के लिए यहां पहुंचने वाले पर्यटक डरे हुए हैं। यहां बड़ी संख्या में बंदरों की मौजूदगी के चलते पर्यटकों को खतरा महसूस होने लगा है। बंदरों का झुंड पर्यटकों के हाथों से खाने-पीने की चीजें छीन रहा है। रोकने पर हमला तक कर रहा है। बंदरों को देखकर यहां कुत्तों के झुंड भी बढ़ते जा रहे हैं। बंदरों और कुत्तों के बीच अकसर झगड़ों के चलते पर्यटकों को भागना पड़ता है।
बताते हैं कि सर्दी बढ़ने से जाखू की पहाड़ी से बड़ी संख्या में बंदर नीचे उतरकर आ गए हैं। इन बंदरों और कुत्तों के बीच वर्चस्व को लेकर आए-दिन झगड़े हो रहे हैं। शिमला के मालरोड और रिज पर इन बंदरों की संख्या काफी बढ़ गई है। कुछ पर्यटकों ने कहा कि अगर बंदरों को कुछ खाने को न दिया जाए, तो वे हमला करने को तैयार हो जाते हैं।
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.