मंहगा पड़ा केरल की खूबसूरती का दीदार, रात भर द्वीप में भूखे प्यासे पड़े रहे 4 सैलानी

 केरल की एक महिला सहित चार पर्यटक आखिरी नौका छूट जाने की वजह से पूरी रात मंगलुरु के पास सेंट मैरी द्वीप पर बिना खाना पानी फंसे रहे। पुलिस ने यह जानकारी दी। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 25, 2019 3:58 PM IST / Updated: Nov 25 2019, 09:34 PM IST

मंगलुरु. केरल की एक महिला सहित चार पर्यटक आखिरी नौका छूट जाने की वजह से पूरी रात मंगलुरु के पास सेंट मैरी द्वीप पर बिना खाना पानी फंसे रहे। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि कोच्चि के रहने वाले जस्टिन (34), शीजा (33), जोश (28), हरीश (17) शनिवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे मालपे तट विकास समिति की नौका से सेंट मैरी द्वीप पर गए थे। वहां जाने के बाद वे पास के द्वीप पर चले गए। 

इस बीच पानी बढ़ने के साथ आखिरी नौका करीब पौने सात बजे लौट आई, लेकिन चारों समय पर वहां नहीं पहुंच पाए। पुलिस ने बताया कि पर्यटकों ने पूरी रात बिना भोजन के अकेले बिताई और रविवार सुबह साढ़े सात बजे नौका पहुंचने के बाद ही उनकी वापसी सुनिश्चित हो सकी।

Latest Videos

हालांकि, सुबह नौका चालक ने चारों को देखने के बाद इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने उनके पहचान पत्र और टिकटों आदि की जांच की और फिर इसके बाद केरल में उनके साथियों से संपर्क कर उनकी पहचान सुनिश्चित की।

उडुपी की पुलिस अधीक्षक निशा जेम्स ने बताया कि घटना से सेंट मैरी द्वीप के लिए नौकाओं का परिचालन करने वाले संचालक की लापरवाही का खुलासा हुआ है। उन्होंने कहा मालपे तट विकास समिति से इस पर जवाब तलब किया जाएगा।


(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!

Latest Videos

हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद 7 दिन में ही पैदा हो गए 100 'नसरल्लाह' । Nasrallah
20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!