फिर दिखा भीड़ का भयावह रूप, चोरी के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या

Published : Oct 15, 2019, 10:03 PM IST
फिर दिखा भीड़ का भयावह रूप, चोरी के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या

सार

मृतक की पत्नी ने टीवी चैनलों को बताया कि उसे मंगलवार की रात फोन आया कि उसका पति कथित तौर पर चोरी करते हुए पकड़ा गया है और अस्पताल ले जाए जाने से पहले उसकी पिटाई की गई।  

हैदराबाद. निजामाबाद जिले में एक मंदिर में चोरी के संदेह में भीड़ ने कथित तौर पर एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि सोमवार को एक मंदिर से कथित तौर पर चोरी करते पकड़े गए 25 वर्षीय व्यक्ति की भीड़ ने पिटाई कर दी।

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने बाद में पुलिस को सूचना दी जिसने व्यक्ति को निजामाबाद स्थित सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां उसने दम तोड़ दिया।

मृतक की पत्नी ने टीवी चैनलों को बताया कि उसे मंगलवार की रात फोन आया कि उसका पति कथित तौर पर चोरी करते हुए पकड़ा गया है और अस्पताल ले जाए जाने से पहले उसकी पिटाई की गई।

उसने बताया कि फोन करने वाले ने उससे अस्पताल पहुंचने को कहा।

महिला ने कहा, ‘‘मैंने फोन करने वाले से कहा कि पिटाई करने की जगह वे पुलिस को सूचित कर सकते थे। जब मैं सोमवार सुबह अस्पताल पहुंची तो मेरे पति मृत मिले।’’

अधिकारी ने कहा कि महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और दोषियों की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी गई है।

[यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है]

PREV

Recommended Stories

कौन हैं गोवा के 'बर्च बाय रोमियो लेन' का मालिक, यह क्लब किस लिए फेमस
Goa Night Club : चश्मदीद ने बताया कैसे डांस फ्लोर पर बिछीं लाशें, सिर्फ चीख रहे थे लोग