दिल्ली में नहीं रुक रही छिनौती की घटनाएं, अब 2 बदमाशों ने मजिस्ट्रेट का फोन छीना

Published : Oct 15, 2019, 06:04 PM IST
दिल्ली में नहीं रुक रही छिनौती की घटनाएं, अब 2 बदमाशों ने मजिस्ट्रेट का फोन छीना

सार

मजिस्ट्रेट अपने फोन पर बात कर रहे थे जब मोटरसाइकिल पर आए दो बदमाशों ने उनका फोन छीन लिया और फरार हो गए।

नई दिल्ली. उत्तर दिल्ली के कमला नगर इलाके में मोटरसाइकिल पर आए दो बदमाशों ने एक मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट का मोबाइल फोन छीन लिया। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि यह घटना सोमवार रात करीब आठ बजे की है। मजिस्ट्रेट अपने फोन पर बात कर रहे थे जब मोटरसाइकिल पर आए दो बदमाशों ने उनका फोन छीन लिया और फरार हो गए।

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज 
मजिस्ट्रेट ने घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी। इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए आसपास के इलाकों की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।

PM की भतीजी के साथ भी हुई थी घटना 
राष्ट्रीय राजधानी में पिछले कुछ महीनों में झपटमारी की घटनाएं बढ़ गयी हैं। हाल ही में उत्तर दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में दो व्यक्तियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी दम्यंती बेन मोदी का हैंडबैग छीन लिया था।

एक अन्य घटना में पिछले महीने दक्षिणी दिल्ली के सीआर पार्क में झपटमारी से बचाव की कोशिश में एक महिला पत्रकार घायल हो गयी थी।

[यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है]

PREV

Recommended Stories

कौन हैं गोवा के 'बर्च बाय रोमियो लेन' का मालिक, यह क्लब किस लिए फेमस
Goa Night Club : चश्मदीद ने बताया कैसे डांस फ्लोर पर बिछीं लाशें, सिर्फ चीख रहे थे लोग