फेसबुक पर तारीफ बटोर रही कैब ड्राइवर की ईमानदारी, 17 हजार लाइक और 4 हजार लोगों ने किया शेयर

खतीब उर रहमान नाम का यह कैब ड्राइवर फेसबुक पर ईमानदारी की मिसाल बना हुआ है। खतीब ने एक पैसेंजर को उसका लाखों का सामान सुरक्षित वापस लौटा दिया था, जिसके बाद पैसेंजर ने फेसबुक पोस्ट कर खतीब को शुक्रिया कहा था।  
 

बेंगलुरू. ओला, उबर या किसी भी दूसरी कैब के ड्राइवरों पर हमेशा ही खराब व्यवहार के आरोप लगते रहे हैं। पर बेंगलुरू के एक कैब ड्राइवर ने इसके उलट ईमानदारी की मिसाल पेश की है। इस कैब ड्राइवर ने एक यात्री को 2.5 लाख रुपये का सामान सुरक्षित लौटा दिया, जिसके बाद इस ड्राइवर की जमकर तारीफ हो रही है।   

सयुज रविन्द्रन नाम का युवक अपने परिवार के साथ किसी शादी समारोह में शरीक होकर लौट रहा था। जिसके लिए उसने रात 3 बजकर 30 मिनट पर के. आर. पुरम रेलवे स्टेशन से अपने घर के लिए एक कैब बुक की। रास्ते में गाड़ी पंचर हो गई और कैब ड्राइवर ने सयुज को दूसरी कैब बुक करने का सुझाव दिया क्योंकि गांड़ी का टायर बदलने में काफी समय लगने वाला था।

Latest Videos

सयुज ने 10 मिनट के अंदर दूससरी कैब बुक की और अपने घर के लिए रवाना हो गया। पर जैसे ही वह अपने घर पहुंचने वाला था उसे खतीब का फोन आया, खतीब ने उसे बताया कि वह अपना हैंडबैग पिछली कैब में ही भूल गया है, जिसमें लैपटॉप सहित कई कीमती सामान हैं। सयुज ने घर पहुंचकर अपनी गाड़ी उठाई और पिछली कैब के पास आने लगा। इधर खतीब भी सयुज के घर की तरफ आया। दोनो मराठहल्ली ब्रिज पर मिले और खतीब ने सयुज को उसका बैग वापिस कर दिया। इस नेक काम के बदले सयुज ने खतीब को कुछ पैसे देने की कोशिश की पर उसने मना कर दिया। फिर भी सयुज ने जबरदस्ती कुछ पैसे उसकी जेब में डाल दिए। 

खतीब की अच्छाई से प्रभावित होकर सयुज ने फेसबुक पर पोस्ट डाली और शुक्रिया अदा किया, जिसके बाद उसकी पोस्ट फेसबुक पर वायरल हो गई। इस पोस्ट पर अब तक 17000 लाइक आ चुके हैं और 2000 से अधिक लोगों ने इस पर कमेंट किया है। वहीं 4 हजार से अधिक लोगों ने इस पोस्ट को शेयर भी किया है।  

 


       

 

कमेंट बॉक्स पर लोग खतीब की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि खुदा करे उसका परिवार बढ़े, जबकि दूसरे ने लिखा कि जो लोग अच्छा काम कर रहे हैं भगवान उनके पास आएगा। वहीं तीसरे यूजर ने लिखा कि ऐसी ईमानदारी को सलाम। हालांकि इन दिनों ईमानदार व्यक्ति को ढूढ़ना घास में सुई ढूढ़ने के समान है पर यह घटना इस बात का सबूत है कि ईमानदारी अभी भी कायम है। भगवान ऐसे इंसान को सभी खुशियां दे।  

रविन्द्रन ने बाद में बताया कि घटना सभी के सामने आने के बाद SPG ग्रुप ने खतीब को ईनाम में 25000 रुपये भी दिए हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit