
वडोदरा (गुजरात). चीन के साथ-साथ कोरोना वायरस अब भारत में भी दस्तक दे चुका है। चीन ने लोग इस बीमारी से बचने के लिए दूसरे देश जा रहे हैं। इन्हीं में से एक है गुजरात के रहन वाले प्रतीक पंड्या जो चायना के शंघाई शहर मे रहते हैं। लेकिन वायरस के चलते वह अपनी पत्नी के साथ भारत आ गए।
बिना मास्क के बाहर नहीं निकलता कोई
दरअसल, चीन में इस समय कोरेना को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। प्रतीक कहते हैं वैसे तो मैं हर साल गुजरात आता हूं। लेकिन इस वायरस के चलते मुझको यहां से जल्दी आना पड़ा। क्योंकि वहां तो यह बीमारी कुछ ज्यादा ही फैल रही है। लोग भीड़-भाड़ वाले इलाके से दूरी बना रहे हैं। कोई भी बिना मास्क के बाहर नहीं निकल पाता है। जब हम अहदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे तो हमारा चेकअप हुआ। जहां हम दोनों की रिपोर्ट नार्मल आई।
चीन में हुआ प्यार, गुजरात में आकर की शादी
बता दें कि प्रतीक मूल रुप से वडोदरा के रहने वाले हैं। वो कुछ साल पहले चीन पढ़ाई करने के लिए गए थे। कॉलेज में पढ़ाई के दौरान उनकी मुलाकात शंघाई की गाउसु से हुई। जहां दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और 5 दिसम्बर 2014 को दोनों ने वडोदरा आकर धूमधाम से शादी की। इस विवाह में गाउसु के माता पिता भी शामिल हुए थे। प्रतीक चाइना की एक आईटी कंपनी में जॉब करते हैं। जबकि पत्नी वहां की एक ट्रेडिंग कंपनी में है।