खेलने के लिए घर से निकले थे तीन मासूम भाई, अगले दिन तालाब में मिलीं लाशें

गुजरात के वडोदरा में तीन सगे भाइयों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। वे मंगलवार सुबह खेलने निकले थे, लेकिन फिर घर नहीं लौटे। परिजनों और गांववालों ने उन्हें सब जगह ढूंढ़ा...लेकिन वे कहीं नहीं मिले। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। बुधवार सुबह गांव के तालाब में तीनों की लाशें मिलीं।

वडोदरा, गुजरात. खेल-खेल में तीन मासूम भाइयों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। वे मंगलवार सुबह घर से गांव में कहीं खेलने निकले थे, लेकिन फिर नहीं लौटे। परिजनों और गांववालों ने उन्हें सब जगह ढूंढ़ा। आसपास के गांवों में भी खबर की गई, लेकिन वे कहीं नहीं मिले। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। बुधवार सुबह गांव के तालाब में तीनों की लाशें मिलीं। इस घटना ने पूरे गांव को हिलाकर रख दिया। 

पुलिस के अनुसार, करजण तहसील के कोलियाद गांव में रहने वाले भरवाड परिवार के बेटे मधुर (13), ध्रुव (10) और उत्तम (8) मंगलवार सुबह एक साथ घर से खेलने निकले थे।  जब दोपहर तक वे घर नहीं लौटे, तब परिजनों को फिक्र हुई। इसके बाद उनकी तलाश शुरू की गई।
 

Latest Videos

बुधवार सुबह गांव के कुछ लोग जब तालाब पहुंचे, तो तीनों बच्चों की लाशें उसमें उतराती देखीं। यह देखकर उनके होश उड़ गए। फौरन गांववालों को बुलवाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाशें बाहर निकलवाईं। आशंका है कि खेलते समय बच्चे तालाब में डूबे होंगे। लेकिन सच क्या है, यह अभी रहस्य है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Farmer Protest 3.0 In Delhi : कौन हैं 'दिल्ली चलो' का नारा देने वाले किसान? क्या हैं 6 प्रमुख मांगे
...अब EVM की होगी जांच, कौन है जिसने EC में जमा की फीस और उठाया ये बड़ा कदम
'गैंगस्टर्स के कब्जे में दिल्ली' Arvind Kejriwal ने बताया Naresh Balyan की गिरफ्तारी का असली कारण
'शिक्षा शेरनी का दूध है, जो पीएगा वो...', AAP में आते ही गरजे अवध ओझा #Shorts
'अमित शाह जी हिम्मत है तो...' केजरीवाल ने एक चैलेंज पर क्या होगा एक्शन? #Shorts #ArvindKejriwal