खेलने के लिए घर से निकले थे तीन मासूम भाई, अगले दिन तालाब में मिलीं लाशें

Published : Dec 09, 2020, 04:57 PM ISTUpdated : Dec 09, 2020, 04:59 PM IST
खेलने के लिए घर से निकले थे तीन मासूम भाई, अगले दिन तालाब में मिलीं लाशें

सार

गुजरात के वडोदरा में तीन सगे भाइयों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। वे मंगलवार सुबह खेलने निकले थे, लेकिन फिर घर नहीं लौटे। परिजनों और गांववालों ने उन्हें सब जगह ढूंढ़ा...लेकिन वे कहीं नहीं मिले। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। बुधवार सुबह गांव के तालाब में तीनों की लाशें मिलीं।

वडोदरा, गुजरात. खेल-खेल में तीन मासूम भाइयों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। वे मंगलवार सुबह घर से गांव में कहीं खेलने निकले थे, लेकिन फिर नहीं लौटे। परिजनों और गांववालों ने उन्हें सब जगह ढूंढ़ा। आसपास के गांवों में भी खबर की गई, लेकिन वे कहीं नहीं मिले। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। बुधवार सुबह गांव के तालाब में तीनों की लाशें मिलीं। इस घटना ने पूरे गांव को हिलाकर रख दिया। 

पुलिस के अनुसार, करजण तहसील के कोलियाद गांव में रहने वाले भरवाड परिवार के बेटे मधुर (13), ध्रुव (10) और उत्तम (8) मंगलवार सुबह एक साथ घर से खेलने निकले थे।  जब दोपहर तक वे घर नहीं लौटे, तब परिजनों को फिक्र हुई। इसके बाद उनकी तलाश शुरू की गई।
 

बुधवार सुबह गांव के कुछ लोग जब तालाब पहुंचे, तो तीनों बच्चों की लाशें उसमें उतराती देखीं। यह देखकर उनके होश उड़ गए। फौरन गांववालों को बुलवाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाशें बाहर निकलवाईं। आशंका है कि खेलते समय बच्चे तालाब में डूबे होंगे। लेकिन सच क्या है, यह अभी रहस्य है।

PREV

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Recommended Stories

बाप रे बाप: 200 रुपए में एक लीटर पेट्रोल, भारत के इस राज्य में बुरी हालत
'धुरंधर' से प्रेरित गैंगस्टर 20 साल बाद गिरफ्तार-नकली रहमान डकैत की असली कहानी सुन पुलिस भी चौंकी?