कोलकाता की है यह अजीब घटना जहां एक बच्ची के जन्म लेते ही तीन युवक उसके पिता होने का दावा करने पहुंच गए।
उत्तर पाड़ा(कोलकाता): कोलकाता में एक हैरान कर देने वाली घटना घटी जब एक नवजात पर तीन युवकों ने पिता होने का दावा किया। घटना एक प्राइवेट अस्पताल की है, जहां उत्तर पाड़ा की रहने वाली एक महिला ने 20 जुलाई की शाम को एक बेटी को जन्म दिया। जानकारी के मुताबिक, 20 जुलाई को महिला को रवि (बदला हुआ नाम) ने अस्पताल में भर्ती कराया था। रवि ने खुद को महिला का पति बताया था । बच्ची के जन्म के बाद न्यू टाउन में रहने वाला राजू (बदला हुआ नाम) अस्पताल पहुंचा। वह यह दावा करने लगा कि वह महिला का असली पति है। वह साथ में मैरिज सर्टिफिकेट भी लाया था। राजू की मांग थी कि हॉस्पिटल अपने कागजों में गलत जानकारी को सही करे और उसका नाम बच्ची के पिता के नाम पर दर्ज करे। मामला उलझता हुआ देख इसकी सूचना पुलिस को दी गई ।
कहानी में आया नया मोड़
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की ही थी कि कहानी में एक नया मोड़ आ गया जब अस्पताल पहुंचकर, एक तीसरे व्यक्ति राहुल ने भी बच्ची के असली पिता होने का दावा कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जब बच्ची की मां से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने स्वीकारा कि राजू ही बच्ची का असली पिता है। उसकी राजू से मुलाकात एक पब में हुई थी। दोनों रिलेशनशिप में आए और शादी कर ली थी। बच्चे के पिता होने का दावा तीन युवकों ने क्यों किया पुलिस इसके पिछे की गुत्थी सुलझाने में लगी है।