यहां एक दिन में 3 लोग पहुंचे मरने, किसी ने पटरियों पर रखा सिर तो किसी ने ट्रेन के सामने लगाई छलांग

देश की राजधानी दिल्ली में एक ही दिन तीन लोग अलग-अलग मेट्रो स्टेशन पर सुसाइड करने पहुंचे। जिसमें दो शख्‍स की मौके पर मौत हो गई, वहीं एक को बचा लिया गया है, जिसका इलाज जारी है। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 16, 2019 6:17 AM IST / Updated: Oct 16 2019, 11:56 AM IST

दिल्ली. इंसान कुदरत की बनाई सबसे खूबसूरत चीज है, लेकिन इसके बावजूद भी लोग आत्महत्या जैसे कदम उठा रहे हैं। देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार को तीन अलग-अलग मेट्रो स्टेशनों पर तीन लोगों ने सुसाइड का प्रयास किया, जिनमें से दो की मौत हो गई। वहीं एक युवक को बचा लिया गया।

ट्रेन को आता देख पटरियों पर लेट गया
1. न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदकर 25 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन पर ग्वालियर के अमित सोनी ने अपने सिर और कंधे को रेल की पटरियों के सामने रखकर प्लेटफार्म पर लेट गया। ट्रेन के नीचे कुचले जाने के कारण उसके सिर में गंभीर चोटें आईं। युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।

सुसाइड नोट में सामने आई मौत की ये वजह
2. वहीं दूसरी घटना में 40 वर्षीय एक व्यक्ति ने मंगलवार को उत्तम नगर पूर्वी मेट्रो स्टेशन से छलांग लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने उसकी पहचान उत्तर नगर में हस्तसाल रोड पर जे जे कॉलोनी निवासी राजीव के रूप में की गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि राजीव के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें लिखा था कि वित्तीय ऋण के कारण वह यह कदम उठा रहा है।

सुसाइड करने आया था तीसरा व्यक्ति
3. एक अन्य घटना में मंगलवार की रात द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन पर 33 वर्षीय एक व्यक्ति ने मेट्रो ट्रेन के सामने कथित तौर पर छलांग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। पुलिस को उसकी पहचान नजफगढ़ निवासी संदीप रुप में की। हालांकि युवक को वहां मौजदू लोगोंने बचा लिया है। उसे घायल हालत में एम आर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

Share this article
click me!