पांडाल में पड़ोसियों को नहीं दिखा एक परिवार, घर पहुंचे तो चीख पड़े-तीसरी लाश ने हर किसी को रुलाया

Published : Oct 10, 2019, 05:43 PM IST
पांडाल में पड़ोसियों को नहीं दिखा एक परिवार, घर पहुंचे तो चीख पड़े-तीसरी लाश ने हर किसी को रुलाया

सार

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां तीन अज्ञात हमलावरों ने घर में घुसकर एक RSS नेता उसकी प्रेग्नेंट पत्नी और 8 साल के मासूम बच्चे की दर्दनाक तरीके से हत्या कर दी।

मुर्शिदाबाद (बंगाल). पश्चिम बंगाल में एक बार फिर खौफनाक मंजर दिखाई दिया है। जहां दशहरे के दिन एक हंसते-खेलते पूरे परिवार को निर्दयता से मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि इस हमले को तीन अज्ञात बदमाशों ने अंजाम दिया है। बता दें कि मृतक प्रकाश बंधू मुर्शिदाबाद में RSS नेता थे। ये वारदात मुर्शिदाबाद के जियागंज इलाके में सामने आई है। सोशल मीडियो पर इस बेरहमी कत्ल की फोटो वायरल हो रही हैं।

8 साल का मासूम बच्चे पर भी नहीं आई दया
दरअसल, इस घटना को हमलवरों ने मंगलवार को अंजाम दिया है। जब प्रकाश विजयदशमी के दिन दुर्गा पंडाल में नहीं दिखे तो उनके पड़ोसी उन्हें देखने के लिए घर पहुंचे तो वह खतरनाक सीन देख चीख पड़े। क्योंकि एक कमरे में चारों तरफ खून बिखरा था और तीन लाशें पड़ी हुईं थीं। मृतकों में प्रकाश बंधू के अलावा उनकी पत्नी और एक 8 साल का मासूम बच्चे का शव भी था। 

बड़े बेरहम थे हत्यारे, पेट में पल रहे 8 माह के शिशु को भी नहीं छोड़ा
हमलावर इतने बेदर्दी थे कि उनको गर्भवती महिला के पेट में पल रहे 5 माह के शिशु पर पर भी दया नहीं आई और उसका भी खून बहा दिया। प्रकाश राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सदस्य के अलावा वह एक प्राइमरी स्कूल में टीचर भी थे। आसपास के लोगों ने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, उनके हंसते-खेलते परिवार को किसने उजाड़ दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि पाल परिवार जियानगंज में करीब छह साल पहले रहने के लिए आया था। 

किसी अपने ही उतारा है पूरे परिवर को मौत के घाट
स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद खून से लथपथ शव बरामद किए गए। हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है। लेकिन लोगों ने इस हत्यकांड की सीबीआई जांच की मांग की है। उनका कहना है कि इस मडर्र में किसी करीबी का हाथ होने का शक है।

 

PREV

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Recommended Stories

बाप रे बाप: 200 रुपए में एक लीटर पेट्रोल, भारत के इस राज्य में बुरी हालत
'धुरंधर' से प्रेरित गैंगस्टर 20 साल बाद गिरफ्तार-नकली रहमान डकैत की असली कहानी सुन पुलिस भी चौंकी?