
जम्मू. दक्षिण कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा मारे गए ट्रक चालक का मंगलवार को कड़ी सुरक्षा बीच रियासी जिले के कटरा में उसके गृहनगर में अंतिम संस्कार कर दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। कटरा के निकट ककरियाल गांव के निवासी ट्रक चालक नारायण दत्त के अंतिम संस्कार के बीच शोकाकुल लोगों ने उसके चार अनाथ बच्चों को पर्याप्त मुआवजा देने की मांग की। अंतिम संस्कार में भाजपा नेता अजय भारती भी मौजूद थे।
आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के कनिलवां में सोमवार की शाम को दत्त की गोली मारकर हत्या कर दी। पिछले दो सप्ताह में यह इस तरह की चौथी घटना है। इसका उद्देश्य घाटी से बाहर फलों के परिवहन में बाधा पहुंचाना है।
इससे पहले आतंकवादियों ने पंजाब के एक फल कारोबारी और छत्तीसगढ़ के एक मजदूर की हत्या कर दी थी।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.