हैदराबाद: अवैध रूप से रखा था 8900 किलो विस्फोटक, पुलिस ने धर दबोचा

Published : Oct 14, 2019, 05:13 PM IST
हैदराबाद: अवैध रूप से रखा था 8900 किलो विस्फोटक, पुलिस ने धर दबोचा

सार

विस्फोटकों को तेलंगाना जिले के सिद्दीपेट जिले और आंध्रप्रदेश के कडापा जिले में भेजा जाना था लेकिन इसे अवैध रूप से यहां उतारा गया था और लापरवाही से रखा गया था।  

हैदराबाद: स्टोन क्रशिंग उद्योग के लिए 8900 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ अवैध रूप से और लापरवाही से रखने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि यह विस्फोटक कानून का उल्लंघन है।

लापरवाही से रखा गया था विस्फोटक

पुलिस ने बताया कि 12 अक्टूबर को औद्योगिक इकाई पर छापेमारी की गई और विस्फोटक पदार्थों (376 बूस्टर) और 165 गैर इलेक्ट्रिक डेटोनेटर से लदे दो वाहनों को जब्त किया गया।

बताया गया कि विस्फोटकों को तेलंगाना जिले के सिद्दीपेट जिले और आंध्रप्रदेश के कडापा जिले में भेजा जाना था लेकिन इसे अवैध रूप से यहां उतारा गया था और लापरवाही से रखा गया था।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

Recommended Stories

कौन हैं गोवा के 'बर्च बाय रोमियो लेन' का मालिक, यह क्लब किस लिए फेमस
Goa Night Club : चश्मदीद ने बताया कैसे डांस फ्लोर पर बिछीं लाशें, सिर्फ चीख रहे थे लोग