खुले में शौच करने वाले परिवारों को लेकर ओडिशा की एक पंचायत का अनोखा फैसला, लिया यह निर्णय

खुले में शौच करने वाले 20 परिवारों को करारा झटका लगा है। जिसमें ओडिशा राज्य के गंजम जिले की पंचायत ने परिवारों को मिलने वाले राशन पर रोक लगा दी है। जिससे 20 परिवार 11 दिनों से राशन लेने से वंचित हैं। 

बेहरामपुर,ओडिशा. देश-दुनिया में आए दिन हैरान करने वाली खबरें सामने आती रहतीं हैं। लेकिन ओडिशा राज्य के गंजम जिले से एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है। जिसमे पंचायत ने खुले में शौच करने वाले 20 परिवारों को मिलने वाले राशन पर रोक लगा दी है। जिसके कारण 11 दिनों से इन परिवारों को राशन नहीं मिल पा रहा है। 

पंचायत ने सुनाया फैसला 
गंजम जिले में 20 से अधिक परिवारों को राशन की आपूर्ति रोक दी गई है। पंचायत ने खुले में शौच करने वाले लोगों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत मिलने वाले लाभ पर रोक लगाने का आदेश दिया था। जिसके बाद पीडिएस संचालक इन परिवारों को राशन नहीं दे रहें हैं। सनखेमुंडी प्रखंड की गौतमी पंचायत के सरपंच सुशांत स्वैन ने बताया कि पंचायत की 20 अक्टूबर को हुई बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार पिछले 11 दिनों से 20 से अधिक परिवारों को पीडीएस के तहत मिलने वाला राशन रोक दिया गया है।

Latest Videos

जिलाधिकारी ने कहा- नहीं की जा सकती कटौती
गंजम के जिलाधिकारी विजय अमृता कुनेज ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून और राज्य खाद्य सुरक्षा कानून के तहत किसी व्यक्ति को मिलने वाले लाभ में कटौती नहीं की जा सकती है। 

रोका जा सकता है राशन
जिलाधिकारी विजय ने कहा कि खुले में कोई शौच करता पाया गया, खासतौर से सड़क के किनारे, तो पंचायत निकाय राशन डीलर को निर्देश दे सकती है कि ऐसे लोगों को मिलने वाला राशन एक महीने तक रोक दिया जाए। कलेक्टर के बताया कि इस कदम का मकसद लोगों को शौचालय के इस्तेमाल के प्रति जागरुक करना है। जिससे लोग खुले में शौच से बचे और स्वच्छता के सपनों को साकार किया जा सके। 

पीएम ने देश को घोषित किया है ओडिएफ
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर को भारत को खुले में शौच से मुक्त देश घोषित किया था। बावजूद इसके देश भर में खुले में शौच करने के मामले सामने आ रहे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts