उन्नाव रेप कांड की पीड़िता का एक्सीडेंट, हादसे में चाची और वकील की मौत

घायल रेप पीड़िता को लखनऊ ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। यह वही रेप पीड़िता है, जिसके मामले में उन्नाव के बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर आरोपी हैं। 

रायबरेली। यहां रविवार को एक सड़क दुर्घटना में उन्नाव रेप पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे में पीड़िता की चाची और उसके वकील की मौत हो गई। कार में तीन लोग सवार थे। घायल उन्नाव की रेप पीड़िता को लखनऊ ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। यह वही रेप पीड़िता है, जिस मामले में उन्नाव के बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर आरोपी हैं। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के चाचा जेल में हैं। चाचा से मिलने के लिए वो अपनी चाची और वकील के साथ रायबरेली जेल जा रहे थे। इसी बीच एक ट्रक से उनकी कार की भिड़ंत हो गई। हादसा रायबरेली के अतरुआ गांव में हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। 

Latest Videos

बता दें कि इसी पीड़िता ने आरोप लगाया था कि उन्नाव के बांगरमऊ से विधायक कुलदीप सेंगर ने उसके साथ 4 जून, 2017 को अपने आवास पर दुष्कर्म किया। यहां वो अपने एक रिश्तेदार के साथ नौकरी मांगने गई थी। 
सेंगर के खिलाफ उन्नाव के माखी थाने में धारा 363, 366, 376, 506 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। सेंगर उन्नाव के अलग-अलग विधानसभा सीटों से चार बार से लगातार विधायक हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?