यूपी में बीजेपी को मिली ऐतिहासिक जीत के बाद आज शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ ने लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
इस ऐतिहासिक मौके पर प्रधानत्मंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर सभी बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे।
देरदादून (उत्तराखंड). राजनीति के सबसे बड़े राज्य कहे जाने वाले उत्तर प्रदेश को नया मुख्यमंत्री मिल गया है। शुक्रवार शाम 4:20 बजे योगी आदित्यनाथ ने लगातार दूसरी बार सूबे के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। योगी के सीएम बनने की जितनी खुशी यूपी की जनता को है उससे कही ज्यादा खुशी उत्तराखंड के लोगों में है। योगी के के पौढ़ी गढ़वाल के पैतृक गांव में जश्न का माहौल है। सुबह से ही सभी लोग टीवी पर टकटकी लगाए बैठे हुए थे कि कब उनके अजय सिंह बिष्ट यानी योगी सीएम की कुर्सी पर बैठें।
योगी आदित्यनाथ के गांव में मन रहा उत्सव
योगी की जन्मभूमि पंचूर गांव में जश्न का माहौल है। शपथ समारोह को देखने के लिए पूरा गांव उत्साहित है। गांव के लोग अपने लाल को मुख्यमंत्री बनने के को लेकर उत्सव मना रहे हैं। वहीं उनके परिवार के लोग बेहद खुश हैं। घर में उनकी मां-बहन और भाई रहते हैं, जिनको बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। वह इस खुशी के साथ भावुक भी हैं। मीडिया से बात करते हुए उनकी बहन शशि की आंखों में आंसू आ गए।
यह भी पढ़ें-योगी 2.0 सरकार के इन चेहरों को मिल सकती है जगह, कई नए नाम शामिल
बुलडोजर बाबा के नाम पर बहन ने दिया ये जवाब
सीएम योगी की बहन शशि ने मीडिया से अपनी गढ़वाली भाषा में बात करते हुए कहा-उत्तर प्रदेश की जनता को बेहद धन्यवाद देती हैं, जिन्होंने लगातार दूसरी बार उनके भैया को प्रचंड बहूमत से जिताया। मुझे पूरा भरोसा है कि उनके भाई इसी तरह यूपी की जनता की सेवा करते रहेंगे। वहीं जब योगी के दूसरे नाम पर पूछा तो उन्होने मुस्कुराते हुए कहा-हां यूपी की जनता ने मेरे भाई का नाम प्यार से बुलडोजर बाबा रख दिया है।
सीएम योगी से बहन ने किया एक अनुरोध
एक तरफ जहां गांववालों इस मौके पर नृत्य-संगीत के जरिए अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं। वहीं उनकी बहन शशि ने अपने भाई से अनुरोध किया है कि वह जल्द अपनी मां और परिवार के साथ गांववालें से मिलने के लिए आएं। पूरा गांव उनका बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहा है। वहीं चर्चा है कि जल्द ही सीएम योगी मां का आशीर्वाद लेने पंचुर जा सकते हैं।
योगी से राजनीति तक का सफर
बता दें कि यूपी के दूसरी बार सीएम बनने जा रहे है योगी आदित्यनाथ का जन्म 5 जून 1972 को उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के पंचूर गांव में हुआ है। वह एक ठाकुर यानि गढ़वाली राजपूत परिवार से आते हैं। उनका घर का नाम अजय बिष्ट, लेकिन नाथ संप्रदाय में शामिल होने के बाद उनका पूरा देश योगी के नाम से जानता है। उनके पिता का नाम आनंद सिंह बिष्ट और माता का नाम सावित्री देवी है। योगी ने पढ़ाई में गढ़वाल से गणित में बीएससी की हुई है। साल 1993 में वह गोरखपुर आए और उन्होंने ब्रह्मलीन मंहत अवेद्यनाथ से सन्यासी बनने की इच्छा प्रकट की। पहले तो संत ने उन्हें सन्यांसी बने से मना कर दिया। लेकिन बाद में महंत अवेद्यनाथ को उनपर विश्वास हो गया और दीक्षा दी। इसके वह धीरे-धीरे वह गोरक्षपीठ के उत्तराधिकारी माने जाने लगे। योगी 1996 में राजानीति की तरफ रुख किया और इसी साल लोकसभा चुनाव में महंत अवेद्यनाथ के चुनाव का संचालन किया। इसके बाद 1998 में योगी ने लोकसभा का चुनाव लड़ा और 26 साल की उम्र में लोकसभा चुनाव जीतकर युवा सांसद बन गए।