Uttarakhand Election 2022: कांग्रेस हाइकमान लेगा प्रत्येक टिकट पर फैसला, आज दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी मीटिंग

दरअसल, प्रदेश चुनाव समिति की पहली बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया था। यह भी तय किया गया कि समिति को मिले टिकट के सभी आवेदनों को केंद्रीय चुनाव समिति को सौंपा जाएगा। मंगलवार को देर शाम पीसीसी में कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत की अध्यक्षता में चुनाव समिति की बैठक बंद कमरे में आयोजित की गई। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 29, 2021 6:35 AM IST / Updated: Dec 29 2021, 12:42 PM IST

देहरादून। उत्तराखंड में अगले महीने विधानसभा चुनाव (Uttrakhand Assembly Election 2022) होने जा रहे हैं। राज्य की 70 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस (Congress) में टिकट बंटवारे की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इससे पहले प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति (Congress Screening Committee) की बैठक में सर्वसम्मति से एक लाइन का प्रस्ताव पास कर चुनाव में टिकट बंटवारे का अधिकार हाइकमान को दिया गया है। अब सबकी निगाहें बुधवार को दिल्ली में होने वाली स्क्रीनिंग कमेटी की दो दिवसीय बैठक पर लगी हैं। स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व समेत कुछ अन्य नेताओं को भी बुलाया गया है।

दरअसल, प्रदेश चुनाव समिति की पहली बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया था। यह भी तय किया गया कि समिति को मिले टिकट के सभी आवेदनों को केंद्रीय चुनाव समिति को सौंपा जाएगा। मंगलवार को देर शाम पीसीसी में कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत की अध्यक्षता में चुनाव समिति की बैठक बंद कमरे में आयोजित की गई। जिसमें विधानसभा चुनाव के लिए प्राप्त आवेदनों पर चर्चा के बाद सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी आवेदनों को स्क्रीनिंग कमेटी को भेज दिया जाएगा।

प्रत्येक टिकट पर हाइकमान फैसला लेगा
प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों के लिए कांग्रेस में करीब 550 दावेदार आए हैं। जिला कांग्रेस इकाइयों और अन्य माध्यमों से प्राप्त टिकट के आवेदनों को प्रदेश चुनाव समिति को भेजा गया। प्रदेश चुनाव समिति प्रत्याशियों का पैनल तैयार नहीं करेगी। समिति प्रत्याशियों के संबंध में अपनी लिखित संस्तुति केंद्रीय चुनाव समिति को देगी। समिति के अध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस प्रमुख गणेश गोदियाल ने बताया कि प्रत्येक टिकट पर हाइकमान का निर्णय अंतिम होगा। जिला कांग्रेस इकाइयों से इतर विशेष संस्तुतियों से प्राप्त टिकट के आवेदनों को भी केंद्रीय चुनाव समिति को भेजने का निर्णय किया गया है। 

सोनिया गांधी को भेजे गए आवेदन, वही अंतिम निर्णय लेंगी
अब अगले दो दिन दिल्ली में टिकट के संबंध में ही अविनाश पांडेय की अध्यक्षता में कमेटी की बैठक में चर्चा की जाएगी। आवेदनों को अंतिम रूप देने के बाद इन्हें कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजा गया है, जिन पर अंतिम फैसला वही लेंगी। इससे पहले बैठक में विधानसभा वार प्राप्त आवेदनों पर चर्चा की गई। पार्टी सूत्रों ने बताया कि पिछली बार के मुकाबले इस बार प्रत्येक सीट पर ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं। सभी को दिल्ली भेजे जाने वाले आवेदनों में शामिल किया गया है। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश जोशी, विधायक काजी निजामुद्दीन, करण माहरा, पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी, पूर्व विधायक हीरा सिंह बिष्ट, महामंत्री संगठन मथुरा दत्त जोशी, उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट आदि मौजूद थे।

Uttarakhand Elections: चंद घंटे में दूर हुई नाराजगी, BJP ने रावत को मनाया, CM धामी करेंगे ये डिमांड पूरी

उत्तराखंड के स्कूल में दलित छात्रों ने सवर्ण के हाथ से बने मिड-डे मील का किया बहिष्कार, CM ने दिए जांच के आदेश

Uttarakhand Election Opinion Poll: PM Modi की योजनाएं यहां BJP की तारणहार, Pushkar Dhami पहली पसंद

Read more Articles on
Share this article
click me!