पुष्कर धामी आज लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ: कैसा होगा उत्तराखंड का नया मंत्रिमंडल, किसको मिलने जा रही जगह

देहरदादून के परेड ग्राउंड पर पुष्कर सिंह धामी लगातार दूसरी बार फिर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। इस शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी-अमित शाह से लेकर बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। आज ही धामी के साथ उनके कैबिनेट मंत्रियों को भी शपथ दिलाई जाएगी

देहरादून (उत्तराखंड). देवभूमि कहे जाने वाले पहाड़ी राज्य उत्तराखंड को मुख्यमंत्री मिलने जा रहा है। पुष्कर सिंह धामी (pushkar singh dhami oath ceremony) उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री के तौर पर आज दोपहर तीन बजे शपथ लेंगे। कहा जा रहा है कि सीएम के साथ ही नए मंत्रिमंडल के लिए भी कैबिनेट मंत्रियों को सपथ दिलाई जाएगी। इस मंत्रिमंडल में किन चेहरों को जगह मिल सकती है उनके संभावित नाम भी सामने आ गए हैं। खास बात यह है कि धामी के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित बीजपी के तमाम दिग्गज शामिल होने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें-हार के बाद भी पुष्कर धामी क्यों बनाया गया मुख्यमंत्री, जानिए पीछे की वो 5 वजह, जिससे हाईकमान ने बदला फैसला

Latest Videos

देहरादून को दुल्हन की तरह सजाया गया
दरअसल, पुष्कर सिंह धामी का यह। शपथ ग्रहण समारोह देहरादून के परेड ग्राउंड में होने जा रहा है। पूरे देहरदून को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है। चौंक-चौराहों से लेकर पूरे शहर को बैनर-पोस्टर से पाट दिया गया है। इतना ही नहीं सुरक्षा के लिहाज से चप्पे-चप्पे पर पुलिस बत तैनात है। देहरादून एयरपोर्ट से लेकर शपथ ग्रहण स्थल तक स्वागत गेट और फूलों की माला डाली गई हैं।

धामी कैबिनेट के ये हैं संभावित चेहरे
बता दें कि धामी के इस मंत्रिमंडल में जिन चेहरों को जगह मिल सकती है उनके संभावित नाम भी सामने आ गए हैं। जिसमें पुराने चेहरों के साथ कुछ नए चेहरों को भी मंत्री बनाया जा रहा है। जिसमें सतपाल महाराज, धन सिंह रावत, गणेश जोशी,  रेखा आर्य, अरविंद पांडे, प्रेम चंद्र अग्रवाल, बिशन सिंह चुफाल,  बंसीधर भगत और मदन कौशिक का नाम शामिल है।

इसे भी पढ़ें-उत्तराखंड में CM के ताज का सस्पेंस खत्म: पुष्कर सिंह धामी ही होंगे मुख्यमंत्री, हार के बाद भी सौंपी कमान

हार के बाद पुष्कर सिंह धामी बनने जा रहे मुख्यमंत्री
बता दें कि उत्तराखंड में लगातार दूसरी बार भारतीय जनता पार्टी की यह सरकार बनने जा रही है। पार्टी हाईकमान ने पुष्कर सिंह धामी पर दूसरी बार विश्वास जताते हुए उन्हें  प्रदेश की बागडोर सौंप दी है। 21 मार्च को  देहरादून में विधायक दल की बैठक के बाद पर्यवेक्षक के तौर पर पहुंचे केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कार्यवाहक मुख्यमंत्री धामी के नाम का ऐलान किया था। वहीं अब सियायत के गलियारों में यह भी चर्चा चल रही है कि आखिरकार अपनी सीट से विधायक का चुनाव हारने के बावजूद धामी को बीजेपी मुख्यमंत्री बनाने जा रही है। आखिर इसके पीछे की क्या वजह रही होगी।

इसे भी पढ़ें-उत्तराखंड की 10 बड़ी सीटों का रिजल्ट : सीएम पुष्कर धामी खटीमा से हारे, हरीश रावत भी नहीं बचा पाए अपनी सीट

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या है केजरीवाल का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Arvind Kejriwal । Rahul Gandhi
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय