उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर लोगों से की यह अपील

सीएम रावत ने ट्वीट कर कहा ''मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं ठीक हूं और मुझे कोई परेशानी नहीं है। डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आयें हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जांच करवाएं।

Asianet News Hindi | Published : Mar 22, 2021 7:44 AM IST / Updated: Mar 22 2021, 01:18 PM IST

देहरादून. देश में कोरोना वायरस का कहर एक बार फिर से बढ़ने लगा है। महामारी की दूसरी लहर में हजारों लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। अब उत्तराखंड के नए नवेले मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी है। 

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लोगों से की यह अपील
सीएम रावत ने ट्वीट कर कहा ''मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं ठीक हूं और मुझे कोई परेशानी नहीं है। डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आयें हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जांच करवाएं।

Latest Videos

सीएम बनते ही विवादों में आए रावत
बता दें कि तीरथ सिंह रावत मुख्यमंत्री बनने के कुछ दिनों बाद ही अपने विवादित बयानों के चलते भी चर्चा में है। उन्होंने महिलाओं पर फटी जींस को लेकर बयान दिया था। रावत ने रविवार को एक बार फिर विवादित बयान दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौरान ज्यादा राशन पाने के लिए लोग दो बच्चों की जगह ज्यादा बच्चे पैदा करते।

ऐसे सामने आ रहे कोरोना के मामले
महाराष्‍ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और मध्य प्रदेश में पिछले चौबीस घंटे के दौरान कुल मिलाकर  77.7 प्रतिशत नये मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में 43,846 दैनिक नये मामले सामने आए हैं। नए मामलों में से 83.14 प्रतिशत 6 राज्यों के हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 197 मौतें हुईं है। नई मौतों में छह राज्यों का योगदान 86.8% है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौतें 92 हुईं हैं। इसके बाद पंजाब में 38 मौतें हुई हैं जबकि केरल में 15 मौतें हुई हैं।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

रिटर्न मशीन हैं 7 Stocks..मात्र 1 साल रखें बढ़ेगा पैसा!
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev