आज तय हो सकता है उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री का नाम, दिल्ली में हाईकमान की बैठक, इन नामों पर होगी चर्चा

बीजेपी ने उत्तराखंड में मुख्यमंत्री यानी विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक और सह पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पर्यवेक्षक और विदेश राज्य मंत्री मिनाक्षी लेखी को सहपर्यवेक्षक बनाया गया है। बंशीधर भगत को विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है।

देहरादून : उत्तराखंड (Uttarakhand) का मुख्यमंत्री कौन बनेगा?..चुनावी नतीजों के बाद से ही सियासी गलियारों में इस सवाल की चर्चा सबसे ज्यादा है। देहरादून (Dehradun) से लेकर दिल्ली (Delhi) तक चर्चाओं का दौर जोरों पर है। माना जा रहा है कि होली (Holi 2022) के बाद सीएम फेस का ऐलान हो जाएगा। लेकिन उससे पहले आज राष्ट्रीय राजधानी में इसको लेकर पार्टी हाईकमान की अहम बैठक होने जा रही है। इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के साथ-साथ बीजेपी महासचिव बीएल संतोष मौजूद रहेंगे। इसकी जानकारी देते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक (Madan Kaushik) ने बताया कि इस बैठक में वो और कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) भी शामिल रहेंगे।

ये नाम सबसे आगे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चुनाव हारने के बावजूद पुष्कर सिंह धामी इस रेस में बने हुए है। उनके अलावा मुख्यमंत्री पद की दौड़ में धन सिंह रावत (Dhan Singh Rawat), कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज (Satpal Maharaj) और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) का नाम सबसे आगे है। इसके अलावा मसूरी से विधायक गणेश जोशी (Ganesh Joshi) भी दावेदारी ठोंक रहे हैं। कहा यह भी जा रहा है कि पार्टी बाहर से भी मुख्यमंत्री ला सकती है। अगर इस फैसले पर आगे बढ़ा जाता है तो सबसे आगे नाम आता है पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhariyal Nishank) का। उनके अलावा राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी (Anil Baluni) और केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट (Ajay Bhatt) भी पार्टी के पसंद हो सकते हैं।

Latest Videos

इसे भी पढ़ें-उत्तराखंड की 10 बड़ी सीटों का रिजल्ट : सीएम पुष्कर धामी खटीमा से हारे, हरीश रावत भी नहीं बचा पाए अपनी सीट

बंशीधर भगत बने प्रोटेम स्पीकर

बता दें कि बीजेपी ने उत्तराखंड में मुख्यमंत्री यानी विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक और सह पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) को पर्यवेक्षक और विदेश राज्य मंत्री मिनाक्षी लेखी (Meenakshi Lekhi) को सहपर्यवेक्षक बनाया गया है। इससे पहले बीजेपी नेता बंशीधर भगत को विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है। जानकारी मिल रही है कि नई विधानसभा का गठन भी जल्द किया जाएगा। सीएम पुष्कर सिंह धामी भी कह चुके हैं कि जल्द से जल्द विधायक दल की बैठक बुलाई जाएगी और उसके बाद आगे का फैसला किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें-इस दिन तय होगा मुख्यमंत्री का नाम, जानिए किसके हाथ जाएगी उत्तराखंड की कमान, रेस में सबसे आगे इन नेताओं के नाम

इसे भी पढ़ें-पुष्कर सिंह धामी या कोई और..जानिए कौन बनेगा उत्तराखंड का मुख्यमंत्री, देहरादून से दिल्ली तक इन नामों की चर्चा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'