पुष्कर सिंह धामी या कोई और..जानिए कौन बनेगा उत्तराखंड का मुख्यमंत्री, देहरादून से दिल्ली तक इन नामों की चर्चा

इस बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 70 में से 47 सीटें जीती हैं, लेकिन सीएम फेस पर सस्पेंस बरकरार है। इसको लेकर चर्चाओं के साथ देहरादून से दिल्ली तक मंथन शुरू हो गया है। पुष्कर सिंह धामी के लिए चंपावत से विधायक कैलाश गहतोड़ी ने अपनी सीट छोड़ने का ऑफर दिया है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 11, 2022 3:53 AM IST / Updated: Mar 11 2022, 09:39 AM IST

देहरादून : उत्तराखंड में लगातार दूसरी बार सत्ता संभालने जा रही भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भले ही इतिहास रच दिया हो लेकिन मुख्यमंत्री पद को लेकर तस्वीर अभी साफ नहीं है। राजनीतिक गलियारों में एक ही चर्चा चल रही है कि अपनी खुद की सीट गंवाने वाले सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) के हाथों की बागडोर सौंपी जाएगी या फिर किसी और नाम पर मुहर लगेगी? यह फैसला पार्टी के लिए भी सबसे ज्यादा उलझन वाला माना जा रहा है। इस बार के विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Chunav 2022) में बीजेपी ने 70 में से 47 सीटें जीती हैं, लेकिन सीएम फेस पर सस्पेंस बरकरार है। इसको लेकर चर्चाओं के साथ देहरादून से दिल्ली तक मंथन शुरू हो गया है।

रेस में ये नाम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुष्कर सिंह धामी के अलावा मुख्यमंत्री पद की दौड़ में धन सिंह रावत (Dhan Singh Rawat), कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज (Satpal Maharaj) और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) का नाम सबसे आगे है। इसके अलावा मसूरी से विधायक गणेश जोशी (Ganesh Joshi) भी दावेदारी ठोंक रहे हैं। 

Latest Videos

इसे भी पढ़ें-उत्तराखंड की 10 बड़ी सीटों का रिजल्ट : सीएम पुष्कर धामी खटीमा से हारे, हरीश रावत भी नहीं बचा पाए अपनी सीट

इन नामों की भी चर्चा

कहा यह भी जा रहा है कि पार्टी बाहर से भी मुख्यमंत्री ला सकती है। अगर इस फैसले पर आगे बढ़ा जाता है तो सबसे आगे नाम आता है पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhariyal Nishank) का। उनके अलावा राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी (Anil Baluni) और केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट (Ajay Bhatt) भी पार्टी के पसंद हो सकते हैं। वहीं, दूसरी तरफ सीएम धामी के लिए भी विकल्प की तलाश की जा रही है। चुनाव हार चुके पुष्कर सिंह धामी के लिए चंपावत से विधायक कैलाश गहतोड़ी ने अपनी सीट छोड़ने का ऑफर दिया है। अब देखना यह होगा कि पार्टी क्या फैसला लेगी?

इसे भी पढ़ें-खटीमा सीट इलेक्शन रिजल्ट 2022: CM पुष्कर सिंह धामी की करारी हार, कांग्रेसी भुवन चंद्र ने 6,579 वोटों से हराया

इसे भी पढ़ें-चौबट्टाखाल सीट इलेक्शन रिजल्ट 2022: बीजेपी के सतपाल महाराज ने कांग्रेस के केशर सिंह को हराया

Share this article
click me!

Latest Videos

राजनीति से संन्यास लेने जा रहे हैं शरद पवार! दे दिया ये बड़ा संकेत
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
आजादी के बाद से कांग्रेस ने अपनी राजनीति झूठ और धोखे पर बनाई है: पीएम मोदी
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया