उत्तराखंड में 2.65 लाख बच्चों को फ्री टैबलेट योजना शुरू,CM धामी बोले- जीवन में विकल्प रहित संकल्प लें स्टूडेंट

शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा के करीब एक लाख 60 हजार छात्र-छात्राओं को डीबीटी के जरिए 12 हजार रुपए की धनराशि दी जा चुकी है। 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राएं इससे अपनी मनपसंद के टैबलेट खरीद सकेंगे। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को सांकेतिक रूप से ये टैबलेट दिए गए। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 1, 2022 5:54 AM IST / Updated: Jan 01 2022, 12:36 PM IST

देहरादून। उत्तराखंड (Uttrakhand) में शनिवार से निशुल्क टैबलेट योजना (Free Tablet Scheme) शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ( CM Pushkar Singh Dhami) ने आज जनसंवाद कार्यक्रम में प्रदेश के सरकारी स्कूलों के कक्षा 12वीं तक के स्टूडेंट्स को फ्री में टैबलेट योजना की शुरुआत की। सीएम ने यहां राजपुर रोड स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (स्मार्ट स्कूल ) में कार्यक्रम को संबोधित भी किया। इस योजना से प्रदेश के करीब 2.75 लाख स्टूडेंट्स को टैबलेट मिलेंगे। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलाधिकारियों से इस कार्यक्रम में क्षेत्र के विधायकों को आमंत्रित करने के निर्देश दिए थे। 

सीएम धामी ने कहा कि मेरा सपना था कि प्रदेश के सभी 10वीं और 12वीं बोर्ड विद्यर्थियों के हाथों में टैबलेट हों। कोरोनाकाल में देखा कि गरीब विशेषकर सरकारी स्कूलों के बच्चों को ऑनलाइन पढाई करने में परेशानी हो रही है। इसे देखते हुए फ्री में टैबलेट देने का फैसला लिया। कहा- जो छात्र 9वीं और 11वीं में हैं, उनको अगले साल टेबलेट मिलेंगे। उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है। ये योजना आज नए साल के पहले दिन इस स्कूल के अलावा प्रदेश के 70 अन्य स्कूलों में भी शुरू की गई है। एक-एक स्कूल में 100 छात्रों को टैबलेट देकर योजना की शुरुआत की गई है। सीएम ने छात्रों को नसीहत दी और कहा- समय की कीमत समझना बहुत जरूरी है। आज स्टूडेंट्स को पूरे मनोयोग से पढ़ाई करनी चाहिए। तभी ऊंचे पदों पर विराजमान होने के सपने पूरे हो पाएंगे। संकल्प का कोई विकल्प नहीं होना चाहिए। पूरे प्रदेश के अंदर आज जिन 2 लाख 65 हजार छात्रों को टैबलेट मिलेंगे उन्हें मैं शुभकामनाएं देता हूं।

Latest Videos

बच्चों के बीच जाने से बचपन की यादें ताजा हो जातीं
सीएम का कहना था कि छात्रों को बेहतर शिक्षा मिल सके, इसके लिए स्कूलों में स्मार्ट कक्षाएं स्थापित की जा रही हैं। जीवन में हमें विकल्प रहित संकल्प लेना चाहिए। संकल्प में विकल्प होने पर हमारा लक्ष्य हमसे दूर हो जाता है। समय हमारे जीवन में सबसे महत्वपूर्ण है, जिसका सद्पुयोग करना बेहद जरूरी है। इस समय का इस्तेमाल पढ़ाई और कुछ सीखने में करना चाहिए। जब कभी भी मैं बच्चों और युवाओं के बीच जाता हूं तो बचपन की यादें ताजा हो जाती है।

टैबलेट के लिए दिए जाएंगे 12 हजार रुपए
शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा के करीब एक लाख 60 हजार छात्र-छात्राओं को डीबीटी के जरिए 12 हजार रुपए की धनराशि दी जा चुकी है। 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राएं इससे अपनी मनपसंद के टैबलेट खरीद सकेंगे। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को सांकेतिक रूप से ये टैबलेट दिए गए। इसके अलावा उच्च शिक्षा के छात्र-छात्राओं को भी टैबलेट के लिए डीबीटी के जरिए पैसा दिया जाएगा। ये कार्यक्रम हर विधानसभा के एक-एक स्कूल में टीवी स्क्रीन के जरिए बच्चों को दिखाया गया। प्रधानाचार्यों को टैबलेट खरीद की मॉनिटरिंग करने की जिम्मेदारी दी गई है। इसके लिए प्रत्येक लाभार्थी के खाते में पैसे पहुंचने पर टैबलेट खरीदकर रिपोर्ट भेजने के लिए कहा गया है।

हरिद्वार में नए साल में 27 हजार को टैबलेट मिलेंगे
राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को नई तकनीक से जुड़ने के लिए मुख्यमंत्री धामी ने टैबलेट देने की घोषणा की थी। योजना को धरातल पर उतारने के लिए शनिवार को नए साल के पहले दिन मुख्यमंत्री लाभार्थी छात्र-छात्राओं के खातों में 12-12 हजार रुपए जारी करेंगे। हरिद्वार में नए साल के पहले ही दिन जनपद के राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाले करीब 5 हजार स्टूडेंट्स को टैबलेट मिलेंगे। इसके लिए शनिवार को उनके खातों में पैसे भेज दिए जाएंगे। जनपद के कक्षा 10वीं और 12वीं के 4981 स्टूडेंट्स के खातों में पैसे पहुंच जाएंगे। इसमें कक्षा 10 के 3348 और इंटरमीडिएट के 1633 विद्यार्थी शामिल हैं। 

CM योगी की योजना पर कांग्रेस का वार, कहा- 'नाममात्र टैबलेट और स्मार्टफोन देने से नहीं होगा कोई फायदा'

CM योगी ने अखिलेश से ली चुटकी, कहा- '12 बजे सो कर उठने वालों को नहीं कहा जाता युवा'

Assembly Election: अब उत्तराखंड में भी ‘एक परिवार एक टिकट’ फॉर्मूला लागू करेगी कांग्रेस, इन नेताओं को झटका लगा

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
दंतेवाड़ा में 28 नक्सलियों का एनकाउंटर, मुख्यमंत्री ने कहा- ये डबल इंजन सरकार का कमाल
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर