अब उत्तराखंड में भी लगाया गया नाइट कर्फ्यू, रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक पाबंदी, जानिए किन सेवाओं में रहेगी छूट

उत्तराखंड से पहले ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर-प्रदेश, कर्नाटक, हरियाणा, गुजरात और मध्यप्रदेश में भी रात्रि कर्फ्यू लगाया गया है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 27, 2021 12:57 PM IST

देहरादून : ओमिक्रॉन (Omicron) के खतरे को देखते हुए अब उत्तराखंड (Uttarakhand) में भी नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। अब से रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक पाबंदियां रहेंगी। केवल इमरजेंसी में ही किसी भी तरह की छूट दी जाएगी। बता दें कि राज्य में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमण का पहला मामला देहरादून (Dehradun) में सामने आया है। जिसके बाद पुष्कर सिंह धामी सरकार ने नाइट कर्फ्यू का फैसला लिया।

स्कॉटलैंड से लौटी लड़की में पाया गया संक्रमण
जानकारी के मुताबिक हाल ही में स्कॉटलैंड (Scotland) से लौटी एक 23 साल की लड़की में ओमिक्रॉन संक्रमण की पुष्टि हुई है। वह देहरादून के कांवली रोड की रहने वाली है और आठ दिसंबर को स्कॉटलैंड से दिल्ली (delhi) लौटी थी, जहां एयरपोर्ट पर उसकी RT-PCR टेस्ट निगेटिव आई थी। उसी दिन वह शाम को कार से अपने माता-पिता के साथ देहरादून पहुंची, जिसके बाद 12 दिसंबर को दोबारा हुई जांच में उसके ओमिक्रॉन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। फिलहाल अभी उसे होम-क्वारंटीन में रखा गया है। जहां उसे मेडिकल किट उपलब्ध करा दी गई है। उससे संबंधित प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने को कहा गया है। जिला सर्विलांस इकाई द्वारा महिला की लगातार निगरानी की जा रही है। उसके माता-पिता के सैंपल के भी जांच और जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं।

Latest Videos

यहां भी लगाया गया है नाइट कर्फ्यू
बता दें कि उत्तराखंड से पहले ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर-प्रदेश, कर्नाटक, हरियाणा, गुजरात और मध्यप्रदेश में भी रात्रि कर्फ्यू लगाया गया है। इन राज्यों में नए साल के जश्न और संक्रमण दर को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

इन सेवाओं में रहेगी छूट
बता दें कि उत्तराखंड में रात्रि कर्फ्यू के दौरान सभी तरह की स्वास्थ्य सेवाएं 24 घंटे संचालित होंगी। सभी स्वास्थ्यकर्मियों, पैरामेडिकल स्टाफ और अन्य अस्पताल सहायता सेवाओं के लिए परिवहन की अनुमति होगी। इसके अलावा इन सेवाओं में भी छूट रहेगी।

इसे भी पढ़ें-MP में डराने लगा कोरोना: CM शिवराज ने लगाया नाइट कर्फ्यू, नए साल के जश्न पर भी लगाई पाबंदी

इसे भी पढ़ें-गुजरात के 8 बड़े शहरों में 31 दिसंबर तक बढ़ाया गया नाइट कर्फ्यू, क्रिसमस और न्यू ईयर पर जारी रहेगा प्रतिबंध

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Congress LIVE: मुंबई, महाराष्ट्र में रमेश चेन्निथला और नाना पटोले द्वारा प्रेस वार्ता
Ayodhya Deepotsav: हेलीकॉप्टर से उतरे प्रभु राम, CM योगी ने खुद खींचा रथ और किया राज्याभिषेक
Diwali 2024: दिवाली पर संध्या पूजा से लेकर लक्ष्मी पूजन तक, जानें सभी शुभ मुहूर्त
LIVE: अयोध्या धाम में भव्य दीपोत्सव- 2024
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया