Weather Report: उत्तराखंड में बारिश और भारी बर्फबारी की चेतावनी, ऊंचाई पर न जाने की सलाह

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक कुमाऊं और गढ़वाल जैसे क्षेत्रों में बारिश के साथ भारी बर्फबारी की आशंका है। ऐसी जगहों पर लोगों को न जाने की सलाह दी गई है। विभाग के मुताबिक नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर में भी भारी बारिश हो सकती है। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 3, 2022 2:42 AM IST / Updated: Feb 03 2022, 02:31 PM IST

देहरादून : उत्तराखंड (Uttarakhand) में अगले 48 घंटे मूसलाधार बारिश और भारी बर्फबारी हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ के फिर से सक्रिय होने से अगले 48 घंटों के लिए राज्य के कई इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग देहरादून ने गढ़वाल और कुमाऊं के पहाड़ी वाले जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है। देहरादून (Dehradun), हरिद्वार (Haridwar), पौड़ी और टिहरी जैसे जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है।

इन जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक कुमाऊं और गढ़वाल जैसे क्षेत्रों में बारिश के साथ भारी बर्फबारी की आशंका है। ऐसी जगहों पर लोगों को न जाने की सलाह दी गई है। विभाग के मुताबिक नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर में भी भारी बारिश हो सकती है। भारी बारिश के चलते ठंड बढ़ने के भी आसार जताए गए हैं। इसी को देखते हुए नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी और टिहरी में येलो अलर्ट है।

Latest Videos

बर्फबारी ने रोका रास्ता
वहीं, बर्फबारी के कारण बद्रीनाथ हाइवे बंद हो गया है। चीन सीमा को जोड़ने वाले बद्रीनाथ हाइवे और मलारी हाइवे से बर्फ हटाने का काम लगातार जारी है। तीन किलोमीटर का काम अभी भी बचा हुआ है। जोशीमठ-मलारी हाइवे को भी मलारी तक साफ कर दिया गया है। यहां सेना के वाहनों की आवाजाही मलारी तक सुचारु हो गई है लेकिन अभी मलारी हाइवे सेना की चौकियों तक खोला जाना बाकी है। यहां तापमान माइनस 15 डिग्री तक पहुंच रहा है, जिससे काम करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 

इसे भी पढ़ें-उत्तरखंड में जलसैलाब: बादल ऐसे फटे कि मचा हाहाकार, चट्टानें घरों पर आकर गिरीं, देखिए भयानक तस्वीरें

इसे भी पढ़ें-हिमाचल में जबरदस्त ठंड, मनाली में सीजन की पहली बर्फबारी, 8 शहरों में पारा शून्य से नीचे, देखें PHOTOS

Share this article
click me!

Latest Videos

जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
हरियाणा इलेक्शन 2024 के 20 VIP फेस, इनपर टिकी हैं देश की निगाहें