
देहरादून : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) उत्तराखंड पहुंचे। इस दौरान देहरादून में उन्होंने कांग्रेस कमेटी का कैंपेन थीम, कैंपेन सांग और उत्तराखंड स्वभिमान, चारधाम, चार काम का विमोचन किया। उन्होंने कांग्रेस के इंटरनेट मीडिया का व्हाट्सएप प्रोग्राम भी लाॉन्च किया। सीएम बघेल ने राजपुर रोड स्थित एक निजी होटल परिसर में कांग्रेस के कैंपेन वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस का विजन बताया और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। इस दौरान उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत (Harish Rawat), प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, डॉ. हरक सिंह रावत (Harak Singh Rawat), कांग्रेस महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा, डा. प्रतिमा सिंह, कांग्रेस के प्रदेश सचिव राजेन्द्र शाह मौजूद रहे।
सरकार बनी तो सस्ते होंगे सिलेंडर - बघेल
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जनता से वादा करते हुए उन्होंने कहा कि अगर उत्तराखंड में हमारी सरकार बनती है तो गैस सिलेंडर के दाम 500 रुपए से ज्यादा नहीं होंगे। ये वादा हम अपने घोषणा पत्र में शामिल करेंगे। कांग्रेस हमेशा से ही जनता के हित में फैसले लेती रही है और आगे भी वह जनता के लिए काम करेगी।
मोदी सरकार पर हमला
भूपेश बघेल ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी पर मोदी सरकार मौन है। उत्तराखंड में बेरोजगारी का इंडेक्स राष्ट्रीय बेरोजगारी से भी अधिक है। जबकि यहां की जनता ने भाजपा (BJP) को प्रचंड बहुमत दिया। उन्होंने कहा कि जनता ने 70 में से 57 सीट भाजपा की झोली में डाली, लेकिन बदले में क्या मिला तीन-तीन मुख्यमंत्री, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, मंहगाई। अब उत्तराखंड की जनता भाजपा का असली चेहरा देख चुकी है।
बीजेपी ने धार्मिक आधार पर बांटा - बघेल
इससे पहले उत्तराखंड रवाना होने से पहले रायपुर में भूपेश बघेल ने कहा, भाजपा ने धार्मिक आधार पर बांटने का काम किया है। जिससे उसे सत्ता मिल रही है। उत्तर प्रदेश में पिछली बार भी यही किया था, इस समय भी यही कर रहे हैं। इसके अलावा उनके पास कोई फॉर्मूला नहीं है। इस विभाजन से उन्हें वोट मिल जा रहा है, सत्ता मिल गई, लेकिन हिंदुओं को सिवाय भय के क्या मिला?
इसे भी पढ़ें-Uttarakhand Election 2022: कांग्रेस ने जारी की 53 उम्मीदवारों की लिस्ट, CM धामी को चुनौती देंगे भुवन
इसे भी पढ़ें-Uttarakhand Election 2022: बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी,जानिए कहां से ताल ठोकेंगे CM पुष्कर सिंह धामी
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.