Uttarakhand Election 2022 : कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आज, इस दिन आएगी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

गुरुवार को दिल्ली में रात साढ़े 11 बजे तक चली स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में करीब 30 से 40 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम पर सहमति बनी और आज एक बार फिर बची हुई सीटों पर चर्चा होगी। इसके लिए आज सुबह 11 बजे बैठक बुलाई गई है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 14, 2022 4:05 AM IST / Updated: Jan 14 2022, 09:47 AM IST

देहरादून : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Election 2022) में प्रत्याशियों के नाम तय करने कांग्रेस में बैठकों का दौर जारी है। जानकारी मिल रही है कि राज्य की 70 में से 40 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम करीब-करीब तय हैं। तस्वीर को पूरी तरह साफ करने आज एक बार फिर दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होने जा रही है। माना जा रहा है कि आज नाम तय होने के बाद इसे हाईकमान के पास अंतिम मुहर के लिए भेजा जाएगा। जिसके बाद लिस्ट को जारी कर दिया जाएगा।

गुरुवार को नाम पर चर्चा
जानकारी के मुताबिक गुरुवार को दिल्ली में रात साढ़े 11 बजे तक चली स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में करीब 30 से 40 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम पर सहमति बनी और आज एक बार फिर बची हुई सीटों पर चर्चा होगी। इसके लिए आज सुबह 11 बजे बैठक बुलाई गई है। बताया जा रहा है कि पूर्व सीएम हरीश रावत (Harish Rawat) और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह खेमे ने भी ज्यादातर नामों पर अपनी सहमति जताई है। जानकारी मिल रही है कि शनिवार शाम को प्रस्तावित केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पहली सूची को मंजूरी मिल सकती है। जिसके बाद शनिवार को ही लिस्ट सामने आ सकती है।

बैठक में भी दिखी खटास
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडेय की अध्यक्षता में हुई बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और तीनों सह प्रभारी शामिल हुए। बैठक में सभी 70 सीटों के टिकट पर विचार किया गया। लेकिन बैठक में भी गुटबाजी भी देखने को मिली। नेताओं के खटास भी देखने को मिले। केंद्रीय नेताओं ने पहले ही साफ-साफ कह दिया है कि पार्टी के नेता सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ें और चुनाव से पहले गुटबाजी खत्म हो जाए।

हरीश रावत लड़ेंगे चुनाव
वहीं, बैठक के बाद उस चर्चा पर विराम लगता आया, जिसमें कहा जा रहा था कि हरीश रावत चुनाव नहीं लड़ने का प्लान बना रहे हैं। बताया जा रहा है कि स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के चुनाव लड़ने की संभावना पर भी चर्चा हुई। हालांकि अभी तक इस बारे में कोई फैसला नहीं लिया जा सका। हरीश रावत के लिए हाईकमान ही अंतिम फैसला करेगा। बता दें कि रावत कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री के प्रबल दावेदार हैं।

इसे भी पढ़ें-Uttarakhand Election 2022: कांग्रेस से हरीश रावत की बेटी समेत 31 महिलाओं ने मांगे टिकट, मुश्किल में पार्टी

इसे भी पढ़ें-Uttarakhand Election 2022: भाजपा, कांग्रेस और AAP कब करेंगे प्रत्याशी घोषित, जानें पूरा चुनावी प्लान

Share this article
click me!