Uttarakhand Election 2022 : पूर्व मुख्यमंत्री Trivendra Singh Rawat नहीं लड़ना चाहते चुनाव, जानें क्यों

बीजेपी सरकार के इस टर्म में सबसे ज्यादा करीब चार साल तक मुख्यमंत्री रहने वाले त्रिवेंद्र सिंह रावत के चुनाव लड़ने पर काफी समय से सस्पेंस था। अब वह खुद चुनाव न लड़ने की इच्छा जता चुके हैं। रावत डोईवाला सीट से तीन बार 2002, 2007 और 2017 का चुनाव जीत चुके हैं।

देहरादून : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Election 2022) से पहले बीजेपी (BJP) से जुड़ी एक खबर ने सियासी गलियारों में हलचल पैदा कर दी है। खबर यह है कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के दिग्गज नेता त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) ने विधानसभा चुनाव न लड़ने की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ( JP Nadda) को लिखे एक पत्र में इसका जिक्र किया है। बता दें कि त्रिवेंद्र सिंह रावत डोईवाला सीट से विधायक हैं।

पत्र में क्या लिखा
पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पार्टी अध्यक्ष जेपी से अनुरोध किया कि वह चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं हैं। पार्टी अध्यक्ष को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि वह अपना पूरा समय पार्टी अभियान के लिए समर्पित करना चाहते हैं और पार्टी को दोबारा सत्ता में लाना सुनिश्चित करना चाहते हैं।

Latest Videos

बड़ी जिम्मेदारी मिलने की खबर
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भी चुनाव न लड़ने के संकेत दिए थे। उन्होंने कार्यकर्ताओं के बीच कहा कि इस बार उन्हें चुनाव लड़ाना है। पार्टी उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दे रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रावत को बीजेपी प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बना सकती है।

लंबे समय से चुनाव लड़ने पर था सस्पेंस
त्रिवेंद्र सिंह रावत बीजेपी सरकार के इस टर्म में सबसे ज्यादा करीब चार साल तक मुख्यमंत्री रहने वाले थे। लेकिन इस बार उनके चुनाव लड़ने पर काफी समय से सस्पेंस था। हालांकि, अब वह खुद चुनाव न लड़ने की इच्छा जता चुके हैं। रावत डोईवाला सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। इस सीट से वह तीन बार 2002, 2007 और 2017 का चुनाव जीते। बावजूद इसके केंद्रीय नेतृत्व के सामने रावत को इस बार टिकट दिए जाने को लेकर असमंजस बना हुआ है, क्योंकि उन्हें बीच कार्यकाल में ही सीएम पद से हटाया गया था। यही नहीं, रावत के कई फैसले धामी और तीरथ सिंह सरकार में बदले भी गए थे।

इसे भी पढ़ें-Uttarakhand Election 2022: बीजेपी ज्वॉइन कर सकते हैं बिपिन रावत के छोटे भाई, CM से मुलाकात के बाद अटकलें तेज

इसे भी पढ़ें-Uttrakhand Election 2022: पिछला रिकॉर्ड तोड़ेगी BJP? नया नारा- ‘अबकी बार 60 पार’, CM धामी ने ये बड़ा ऐलान किया

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts