रविवार को प्रियांशु घर पर बिना बताए कहीं चला गया। देर रात वापस नहीं लौटा। सुबह उसका शव मिलने की सूचना मिली। मुखानी थाना प्रभारी दीपक बिष्ट ने बताया कि छात्र का शव टीएस कॉलोनी के पास एक नाली में मिला। बगल में उसकी स्कूटी खड़ी मिली।
हल्द्वानी। उत्तराखंड (Uttarakhand) के हल्द्वानी (Haldwani) में एमबीबीएस स्टूडेंट प्रियांशु (18 साल) की ठंड लगने से मौत हो गई। लड़के ने कुछ समय पहले ही पुणे मेडिकल कॉलेज (Pune Medical Collage) में एडमिशन लिया था। लेकिन, अब तक पढ़ाई के लिए कॉलेज नहीं जा पाया था। परिजन 5 लाख रुपए फीस भी जमा कर चुके थे।
रविवार को प्रियांशु घर पर बिना बताए कहीं चला गया। देर रात वापस नहीं लौटा। सुबह उसका शव मिलने की सूचना मिली। मुखानी थाना प्रभारी दीपक बिष्ट ने बताया कि छात्र का शव टीएस कॉलोनी के पास एक नाली में मिला। बगल में उसकी स्कूटी खड़ी मिली। छात्र के नशे में होकर नाली में गिरने के संभावना है। प्रथम दृष्टया रातभर ठंड में रहने से छात्र की मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के सही कारण का पता चलेगा।
नैनीताल में ठंड से पहली मौत
पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया है। नैनीताल में ठंड से मौत का ये पहला मामला है। शीशमहल काठगोदाम में रहने वाले मनोज कुमार ने बताया कि बेटे ने साल 2020 में हल्द्वानी के सेंट थैरेसा स्कूल से इंटर पास किया था। पिता संकुल संसाधन केंद्र (सीआरसी) बेतालघाट में समन्वयक हैं।
तमिलनाडु भारी बारिश से त्रस्त, कम से कम तीन की मौत, IMD ने 4 जनवरी तक के लिए जारी किया अलर्ट
New Year पर China की गीदड़भभकी, PLA ने ली शपथ-Galvan Valley की एक इंच जमीन नहीं देंगे