उत्तराखंड के स्कूल में दलित छात्रों ने सवर्ण के हाथ से बने मिड-डे मील का किया बहिष्कार, CM ने दिए जांच के आदेश

राज्य में मिड डे मील का ये मामला गरमाया हुआ है, वहीं इस मामले के सामने आने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इसके आदेश दिए हैं। साथ ही उन्होंने कुमाऊं के DIG नीलेश आनंद भरने को स्कूल का दौरा करने और घटना की जांच करके दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है।

चंपावत. उत्तराखंड के चंपावत जिले के सुखीखांग इंटर कॉलेज में मिड डे मील को लेकर चल रहे विवाद के बीच अब छुआछूत का गंभीर मामला सामने आया है। जहां दलित छात्रों ने सवर्ण के हाथ से बना खाने से मना कर दिया है। साथ ही दलित स्टूडेंट्स ने ऊंची जाति की कुक का बनाया खाने को बहिष्कार कर दिया है।

स्कूल प्रिंसिपल ने शिक्षा विभाग को भेजी चिट्ठी 
दरअसल, स्कूल के प्रिंसिपल प्रेम सिंह ने शिक्षा विभाग को एक चिट्ठी भेजी है, जिसमें छुआछूत के इस मामला का खुलासा हुआ है। चिट्ठी में कहा गया है कि दलित छात्रों का कहना है कि जब सामान्य छात्र अनुसूचित जाति के भोजनमाता द्वारा तैयार भोजन नहीं खा रहे हैं तो फिर हम भी उच्च जाति के भोजनमाता द्वारा तैयार भोजन नहीं खाएंगे। 

Latest Videos

सीएम अफसरों को मौके पर भेजा और दिए जांच के आदेश
फिलहाल राज्य में मिड डे मील का ये मामला गरमाया हुआ है, वहीं इस मामले के सामने आने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इसके आदेश दिए हैं। साथ ही उन्होंने कुमाऊं के DIG नीलेश आनंद भरने को स्कूल का दौरा करने और घटना की जांच करके दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है।

ऊंची जाति के छात्रों ने भी किया था मना
बता दें कि पिछले दिनों स्कूल में ऊंची जाति के छात्रों ने दलित कुक के पकाए गए भोजन को खाने से इनकार कर दिया था। जिसके चलते छात्र अपने  घर से लंच स्कूल लेकर आने लगे थे। मामला बढ़ते ही प्रिंसिपल ने दलित महिला को नौकरी से हटा दिया था और उनकी जगह सामान्य वर्ग की महिला का नियुक्ति की गई थी। अनुसूचित जाति की कुक सुनीता देवी को कुछ दिनों पहले सुखीढांग इलाके के जौल गांव के सरकारी स्कूल में भोजन माता के तौर पर नियुक्त किया गया था।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Sanjay Singh: 'डूब गए देश के लोगों के लगभग साढ़े 5 लाख करोड़ रुपए' #Shorts
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार