विदेशी कपल ने देवभूमि में अनोखे अंदाज में की शादी..लॉकडान में गोवा से शुरू हुई थी इनकी लव स्टोरी

देश में कोरोना के कहर के चलते कई अनोखी शादियां देखने को मिलीं। इसी बीच देवभूमी ऋषिकेश के सत्यनारायण मंदिर में एक विवाह ऐसा हुआ, जिसमें विदेशी दूल्हा-दुल्हन ने हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार शादी कर सात फेरे लिए।
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 25, 2020 1:51 PM IST / Updated: Jul 25 2020, 07:23 PM IST


ऋषिकेश (उत्तराखंड). देश में कोरोना के कहर के चलते कई अनोखी शादियां देखने को मिलीं। इसी बीच देवभूमी ऋषिकेश के सत्यनारायण मंदिर में एक विवाह ऐसा हुआ, जिसमें विदेशी दूल्हा-दुल्हन ने हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार शादी कर सात फेरे लिए।

गोवा में हुई थी मुलाकात..अब मंदिर में की शादी
दरअसल, अर्जेंटीना के गोंजालो मोरांद और फिनलैंड की रुकानांन लॉकडाउन के चलते पिछले 6 महीन से भारत में फंसे हुए हैं। वह चंडीगढ़ के एक होटल में ठहरे हैं, दोनों पेशे से डॉक्टर हैं, उनकी पहली मुलाकात गोवा में आज से करीब 7 माह पहले हुई थी। 

विदेशी कपल की शादी बनी चर्चा का विषय
बता दें कि इस शादी में कई विदेशी बराती बनकर सत्यनारायण मंदिर पहुंचे। जहां पंडित सुभाष चंद्र नैथानी ने विदेशी जोड़े की शादी वैदिक रस्मों के साथ कराई। ऋषिकेश में हुई विदेशी कपल का यह विवाह लोगों का चर्चा का विषय बनी हुई है।
 

तैयार हो जाइये इस नजारे को आंखों में भरने के लिए,एक बार ही दिखती है ये खूबसूरती

Share this article
click me!