
नैनीताल (उत्तराखंड). अक्सर देखा जाता है कि लग्जरी गाड़ियों बैठकर कई रईस जादे सारे ट्रैफिक नियम भूल जाते हैं। अगर गलती से उनको पुलिस रोक ले तो वह उल्टा रौब झाड़ने लगते हैं। उत्तराखंड के नैनीताल शहर में ऐसा ही एक हाइवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। जहां 6 करोड़ की महंगी कार से चलने वाली पर्यटक महिला ने पुलिस से बदसलूकी करते हुए वर्दी उतरवाने की धमकी दी।
'कार छूकर देख तेरी वर्दी चली जाएगी'
दरअसल, नैनीताल के इंडिया होटल चौराहे पर पुलिस ने एक लग्जरी कार को रोका हुआ था। क्योंकि उस पर ब्लैक फिल्म जो लगी थी। गाड़ी को जैसी ही पुलिस ने पकड़ा तो अंदर बैठी एक महिला नीचे उतरी और दरोगा से बदसलूकी पर उतर आई। धमकाते हुए कहने लगी तेरी क्या औकात है जो मेरी गाड़ी का चालान काट सके। पहले उसे छूकर तो बताओ, अगर पैसे चहिए तो बता दीजिए हम वैसे ही दे देंगे।
पुलिस ने सीज की 6 करोड़ की कार
जब पर्यटकों और स्थानीय लोगों के बीच मामला बढ़ा तो महिला के साथी कहने लगे कि तुम्हारे जैसे लोगों की क्या औकात ऐसे तो कई हमारे घर पर पोछा लगाते रहते हैं। फिर क्या था, स्थानीय लोग भड़क गए और हंगामा करने लगे। उनकी कार को आगे नहीं बढ़ने दिया पुलिस ने इसके बाद इस 6 करोड़ की कार को सीज कर दिया।
रात को सभी टूरिस्ट अदालत में हुए पेश
मामले की जानकारी देते हुए एसओ विजय मेहता ने बताया कि पुलिस और स्थानीय लोगों से बदसलूकी करने वाले यह पर्यटक दिल्ली बसंत विहार के रहने वाले हैं। जिनके नाम शिवम कुमार मिश्रा, संदीप लामा, विवेक और स्मिता अग्निहोत्री है। चैकिंग के दौरान इन्होंन बदतमीजी करते हुए दरोगा राजकुमार की वर्दी उतरवाने की धमकी देते हुए गाली दी। इनके खिलाफ कई धराओं में मामला दर्ज करते हुए गाड़ी को सीज कर दिया है। रात को ही इन सभी को अदलात में पेश किया, इसके बाद उन्हें जमानत दे दी गई।
यह भी पढ़ें
अरे ये क्या होने लगा! बाबुल सुप्रियो के इस्तीफे के बाद इस गांव में लोग करा रहे मंडन, बहा रहे आंसू...
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.